टीवी एक्ट्रेस सना मकबुल (Sana Makbul) के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल उनके चेहरे पर एक डॉगी ने काट लिया है जिसके चलते एक्ट्रेस को अपने चेहरे की सर्जरी करवानी पड़ी है। सना मकबुल ने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। सना ने फैंस को जानकारी देते हुए लिखा, ‘आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद, मैं ठीक हो रही हूं और अच्छा कर रही हूं। मैं गायब नहीं हुई थी’।
सना मकबूल ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मुझे पता है कि मैं आपको इसकी देरी से जानकारी दे रही हूं, लेकिन मेरे साथ बड़ी घटना हो गई थी। एक इंसान और एक कलाकार के तौर पर आपको अपने चेहरे से बहुत प्यार होता है। हालांकि, कुत्ते के काटने के बाद मुझे अपने चेहरे की सर्जरी करवानी पड़ी। एक बुरी दुर्घटना, जिंदगी भर के लिए निशान छोड़ गई है और अब मैं पूरी जिंदगी डर कर रहूंगी। जो लड़की जानवरों से बहुत प्यार करती थी, अब जिंदगी भर के लिए उनसे नफरत करेगी।’
सना के पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि डॉगी के काटने के बाद वह मासिक तनाव से गुजर रही हैं। सना ने आगे लिखा, ‘ये बात सोचते हुए मेरा दिल टूट जाता है कि अब मेरी जिंदगी पहले जैसी कभी नहीं होगी और यह बात मानसिक तौर पर मुझे परेशान कर रही है। मुझे हिम्मत दिखानी होगी तो मैं इस मुश्किल वक्त में अपनी हिम्मत दिखा रही हूं। जिंदगी के कुछ सिखाने के अपने ही तरीके होते हैं लेकिन शो हमेशा जारी रहना चाहिए।’ सना मकबूल के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया देने के साथ ही दुख प्रकट कर रहे हैं।
बता दें कि सना मकबूल काफी पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं। सना ‘इशान’, ‘कितनी मोहब्बत 2’, ‘अर्जुन’ और ‘आदत से मजबूर’ जैसे कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं। सब टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो ‘आदत से मजबूर’ में सना की एक्टिंग को खूब सराहा गया और उनकी फैन फॉलोइंग में खासा इजाफा हुआ।

