Jannat Zubair Rahmani: छोटे परदे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत जुबैर रहमानी फिलहाल एक्टिंग से दूरी बना लिया है। कभी ‘फुलवा छोटी बहू’ बनकर लोगों के दिलों में राज करने वाली जन्नत अब टिक-टॉक (TIK-TOK) के जरिए सोशल मीडिया पर राज कर रही हैं। वह इस प्लेटफॉर्म पर इतनी लोकप्रिय हो चुकी हैं कि इस बात का अंदाजा उन्हें टिक-टॉक पर वीडियो बनाने के दौरान भी नहीं हुआ था। टिक टॉक पर बेटी की लोकप्रियता देख मन्नत के पापा ने तो ‘टिक-टॉक क्वीन’ नाम से एक गाना ही रिलीज करवा दिया था। इसके बाद लोग उन्हें टिक-टॉक क्वीन के नाम से ही ज्यादा जानते हैं।

टीवी छोड़ने और टिक-टॉक की राह पकड़ने को लेकर जन्नत ने कहा था-‘टिक टॉक जब आया था तभी ज्वाइन कर लिया था। शुरुआत में मजे-मजे में एकाद वीडियो बना लिया लेकिन कभी इंटरेस्ट नहीं आया। इस दौरान कभी वीडियो बनाती कभी नहीं बनाती। लेकिन जब मेरा शो तू आशिकी बंद हुआ तो मैं काफी ज्यादा एक्टिव रहने लगी। मेरे साथ मेरा भाई आयान बहुत उत्साहित होता था वीडियो बनाने को लेकर। जब पहली बार मैं आयान के साथ टिक टॉक वीडियो बनाई तो वह इतना लोकप्रिय हुआ कि काफी ज्यादा खुश हुई थी। फिर मैं तो यही करने लगी। जो पहचान 11 साल सीरियल करने में नहीं बनी वह कुछ ही समय में टिक-टॉक से मिल गई। एक्टिंग से ज्यादा मजा इसमें आने लगा है’

मन्नत ने आगे बताया था-‘अब मैं सोशली एक्टिव हो चुकी हूं। क्योंकि आप जब डेली शोप करते हैं तो आपको कुछ करने का समय ही नहीं मिलता। टिक टॉक करने पर लोगों का ज्यादा रिवर्ट मिल रहा है। इसको लेकर मेरे साथ अप्रत्याशित चीजें हो रही हैं। यही वहज रही कि मैंने टीवी से दूरी बना ली। बाकी इस समय मैं म्यूजिक एल्बम कर रही हूं।’ बता दें कि मन्नत ने कलर्स पर आने वाला लोकप्रिय शो फुलवा से बतौर चाइल्ड कलाकार करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद दिल मिल गए, माटी की बानो, एक थी नायका, सियासक, तू आशिकी जैस शो का हिस्सा रह चुकी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)