बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की फेक डेथ न्यूज ने बवाल ही मचा दिया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को हर कोई ट्रोल कर रहा है और बुरा भला सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। उनकी इस हरकत को लोग चीप पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं और फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स तक उनकी इस हरकत से खफा हैं। ऐसे में अब सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस ने उन पर गुस्सा निकाला है। ये कोई और नहीं बल्कि टीवी सीरियल ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही हैं। इसके साथ ही उन्हें लेकर खबर है कि उन्होंने इस टीवी शो को भी छोड़ दिया है।
पूनम पांडे के सर्वाइकल कैंसर से झूठी मौत की खबर फैलाने पर डॉली सोही ने रिएक्शन दिया। इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वो काफी इमोशनल हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो पूनम पांडे जैसे लोगों की वजह से किसी भी वक्त रो सकती हैं, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर का मजाक बनाकर रख दिया। डॉली ने कहा कि पब्लिसिटी या कैंपेन का ये सही तरीका नहीं है। लोग इससे लड़ रहे हैं। इसके दर्द से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनका मानना है कि ऐसी झूठी खबरें उन लोगों के लिए पचा पाना काफी मुश्किल होता है। वो पूनम की डेथ की खबर से हिल गई थीं।
सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं डॉली
डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। उन्हें पिछले साल सितंबर महीने में कैंसर के बारे में पता चला था। इस मुश्किल घड़ी में एक्ट्रेस ने खुद को अच्छे से संभाला। इस बीच वो लगातार काम कर रही थीं। लेकिन, अब उन्होंने अपनी हेल्थ पर ध्यान देने का फैसला किया है। एक्ट्रेस की कीमोथेरेपी चल रही है। डॉली ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसे में डेली सोप में काम करते रहना संभव नहीं है। इसलिए उन्होंने शो को भी छोड़ने का फैसला किया है। अब वो ‘झनक’ में दिखाई नहीं देंगी।
इसके साथ ही टीवी एक्ट्रेस ने अपनी कंडीशन के बारे में बात करते हुए कहा कि वो रेडिएशन की वजह से काउी कमजोर महसूस कर रही हैं। इसकी वजह से उन्हें काम करने में काफी दिक्कत महसूस हो रही हैं। डॉली सोही ने ये भी कहा कि जब वो ठीक होंगी और अच्छा महसूस करेंगी तो वापस काम पर जरूर लौट आएंगी।
इन टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं एक्ट्रेस
अगर टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। इसमें ‘भाभी और कलश’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘खूब लड़ी मर्दानी…झांसी वाली रानी’, ‘देवों के देव…महादेव’ और ‘एक था राजा एक थी रानी’ जैसे शोज शामिल हैं। इसके अलावा वो ‘परिणीति और सिंदूर की कीमत’ में भी दिखाई दे चुकी हैं।