आरती सक्सेना
सवाल : आप पहली बार कलर्स चैनल के झांसी की रानी में रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही हैं और आपका अभिनय लोगों को पसंद भी आ रहा है। आपकी इस पर क्या प्रतिक्रिया है?
मैं अपनी इस कामयाबी पर बहुत खुश हूं। मुझे पहली बार इतना बड़ा किरदार निभाने का मौका मिला है जो मेरे लिए बहुत अहम है। देश की महान योद्धा का किरदार निभाकर मैं खुश हूं। दर्शक भी धारावाहिक को पसंद कर रहे हैं।
सवाल : झांसी की रानी का किरदार निभाने से पहले आपको काफी तैयारी करनी पड़ी होगी?
हां, जब मुझे इस किरदार के लिए फाइनल किया गया तो मैं यह सोच कर तनाव में थी कि मैं अच्छी घुड़सवारी, तलवारबाजी आदि कर पाऊंगी कि नहीं। दरअसल इससे पहले मैं बहुत ही नाजुक ढंग से जी रही थी। जरा सी चोट लगने पर मैं रोना शुरू कर देती थी और अब इस किरदार में तो मुझे काफी गिरना-पड़ना था। लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और घुड़सवारी, तलवारबाजी आदि का अभ्यास शुरू कर दिया। किरदार को सजीव बनाने के लिए मैंने झांसी की रानी के बारे में काफी पढ़ा।
सवाल : अभी हाल ही में कंगना रनौत अभिनीत फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हुई। यह फिल्म लोगों के दिलो दिमाग पर हावी हो गई। ऐसे में आपका धारावाहिक दर्शकों को नया क्या दे पाएगा?
फिल्म मणिकर्णिका से टीवी धारावाहिक झांसी की रानी काफी अलग है। मणिकर्णिका मूल रूप से युद्ध और ब्रिटिश राज्य को परास्त करने के मुद्दे पर आधारित फिल्म थी, जबकि इस धारावाहिक में झांसी की रानी के और भी कई पहलुओं और सामाजिक तथ्यों को भी प्रस्तुत किया गया है कि वे कैसे झांसी की औरतों को देश के प्रति जागृत करती थीं और उन औरतों में कैसे नारी सम्मान की भावना को जगाती थीं।
सवाल : फिल्म मणिकर्णिका की हीरोइन कंगना रनौत से आप कितना प्रभावित हैं?
कंगना रनौत से मैं बहुत ज्यादा प्रभावित हूं क्योंकि वे झांसी की रानी की तरह ही बहुत बहादुर हैं। कंगना ने बिना किसी के सहयोग के अपने अच्छे अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। वे मेरी मार्गदर्शक हैं। मैं भी उनकी राह पर अग्रसर हूं।
सवाल : रानी लक्ष्मी बाई के चेहरे पर एक अलग तेज था। जब आपको यह भूमिका दी गई तो क्या आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण थीं इसे निभाने के लिए?
सच कहूं तो शुरुआत में तो नहीं थी क्योंकि इससे पहले मैंने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया था। लेकिन जब मुझे यह भूमिका मिली तो पता नहीं कहां से मेरे अंदर गजब का आत्मविश्वास आ गया और मैं अपने किरदार को सजीव बनाने में जुट गई।
सवाल : वैसे तो कहा जाता है कि हर लड़की में रानी लक्ष्मी बाई का अंश होता है। आप इस किरदार को अपने अंदर कितना महसूस करती हैं?
मेरे अंदर झांसी की रानी के कुछ गुण हैं। जैसे मैं भी अपने देश से बेहद प्यार करती हूं। इसके अलावा एक बार जो ठान लेती हूं वह जरूर करती हूं। उनकी तरह बहादुर हूं और सच बोलने से पीछे नहीं हटती। अपने आप को बचाने के लिए भी मैं झूठ का सहारा नहीं लेती। हमेशा सच का साथ देती हूं।
सवाल : शूटिंग के दौरान आपको इस धारावाहिक के निर्देशक का कितना सहयोग मिला?
हमारे निर्देशक साहब तो बहुत ही अच्छे हैं। उन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया। वे हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करते हैं। जिस दिन इस धारावाहिक की शुरुआत होने वाली थी, उस दिन उन्होंने विशेष रूप से मेरे लिए केक मंगवाया था। वे न सिर्फ अच्छे निर्देशक हैं बल्कि बेहतरीन इनसान भी हैं। उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।
