एंटरटेनमेंट इंटस्ट्री से बुरी खबरें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों ही कई बांग्ला टीवी एक्ट्रेसेस के सुसाइड की खबरें सामने आईं थीं। वहीं अब ओड़या टीवी एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा ने आत्महत्या कर ली हैं। 18 जून की रात ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित नयापाल्ली इलाके में स्थित किराये के घर में 23 साल की एक्ट्रेस का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। एक्ट्रेस के पिता ने लिव-इन पार्टनर पर संगीन आरोप लगाए हैं।

पंखे से लटका मिला शव: रिपोर्ट्स के मुताबित रश्मिरेखा ओझा राजधानी भुबनेश्वर के नायापल्ली इलाके में एक किराए के मकान में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थीं। यहीं उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

पिता ने लिव-इन पार्टनर पर लगाए आरोप: रश्मिरेखा के पिता ने उनके बॉयफ्रेंड संतोष पात्रा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रश्मिरेखा संतोष के साथ पति-पत्नि की तरह रहती थी। संतोष ने ही मेरी बेटी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। एक्ट्रेस के पिता ने बताया कि शनिवार को रश्मिरेखा हमारी कॉल का जवाब नहीं दे रही थी।

इसके बाद संतोष ने ही हमें रश्मिरेखा की मौत की खबर हमें दी। हांलाकि आत्महत्या से पहले एक्ट्रेस के पिता इस बात से अंजान थे कि उनकी बेटी लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी। घर के मकानमालिक से उन्हें यह जानकारी प्राप्त हुई है।

पुलिस ने कही यह बात: पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। जगतसिंहपुर जिले की रहने वाली एक्ट्रेस एक्टिंग में करियर बनाने के लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद भुवनेश्वर आई थीं। वह धारावाहिक ‘केमिटी कहीं कहा’ में अपनी भूमिका से लोकप्रिय हुई थीं।