बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासी चर्चा में रहते हैं। तुषार की बहन एकता कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। एकता ने एक के बाद एक कई सुपरहिट टीवी शोज़ प्रोड्यूस किए हैं। एक शो में दोनों के पिता जितेंद्र ने बताया था कि दोनों अपने सारे पैसे लाकर उनके हाथ में देते हैं और ये सब चीजें उन्होंने परिवार का मौहाल देखकर ही सीखी है। लेकिन दूसरी तरफ तुषार कपूर को लेकर भी उन्होंने एक राज़ खोला था।

एकता ने ‘The Kapil Sharma Show’ में बताया था, ‘हम दोनों एक-दूसरे के साथ स्कूल में काफी हंसी-मजाक करते थे। हमारा परिवार जब भी कहीं जाता है तो दो कारें जाती हैं। एक कार में हम सब बैठे होते हैं और दूसरी कार खाली जा रही होती है। दरअसल ये रूल हम लोगों का व्यवहार देखने के बाद ही बना है। क्योंकि हम लोग अचानक रास्ते में लड़ाई करने लग जाते हैं और अब किसी को अकेला तो छोड़ा नहीं जा सकता। इसलिए हम उन्हें दूसरी कार में शिफ्ट करवा देते हैं।’

तुषार आगे कहते हैं, ‘ये लड़ाई करने वाला रूल कोई नया नहीं है। ऐसा हम अक्सर पहले भी किया करते थे। एकता और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे। लेकिन रास्ते में या घर पर मुझे एकता की कुछ बात बुरी लग गई तो हम लोग बहुत लड़ाई किया करते थे। ऐसा कोई पहली या आखिरी बार नहीं होता था। ये लड़ाई भी कई बार इतनी ज्यादा हो जाती थी कि हम कपड़े तक भी फाड़ देते थे। इसके बाद हमें वापस घर जाना पड़ता था और फिर कपड़े चेंज करके स्कूल जाते थे। कई बार हमारी इन आदतों से हमारे पापा भी परेशान आ जाते थे। ये आदत तो हमारे अंदर अभी भी है।’

बता दें, साल 2016 में तुषार कपूर सेरोगेसी के जरिए एक बेटे के पिता बने थे और अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। तुषार ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। तुषार ने एक अन्य इवेंट में कहा था कि वे कभी शादी नहीं करेंगे। तुषार कपूर के इस बयान ने बॉलीवुड गलियारों में अलग सी हलचल पैदा कर दी थी। तुषार कपूर एक सिंगल फादर हैं और वो सेरोगेसी कर जरिए लक्ष्य नाम के एक बेटे के पिता बने थे। एकता ने बताया था कि इसमें कोई शक नहीं है कि तुषार मुझसे बहुत अच्छे पिता हैं।