टीवी एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने बीते शनिवार की शाम टीवी शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी सुसाइड की खबर से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी मची हुई है। एक्ट्रेस की खुदकुशी से उनके परिवार में मातम छाया है। उन्होंने एक सीरियल के शूटिंग सेट पर अपने को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) के मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया।
अब इस मामले में एक्ट्रेस के रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड और सह-अभिनेता शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है। तुनिशा (Tunisha Sharma) के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस के को-स्टार और रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मुंबई की वालीव पुलिस ने बताया कि इस घटना में सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जबकि आत्महत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है
शीजान खान आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
तुनिशा शर्मा की मां ने दावा किया है कि तुनिशा और शीजान रिलेशन में थे। कुछ दिन पहले ही शीजान ने तुनिशा के साथ ब्रेकअप कर लिया था, जिससे तुनिशा परेशान थी। वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं। वो इस बीमारी के लिए दवाइयां भी खा रही थीं। बताया जा रहा है कि वो अपनी मां और काम को लेकर बहुत टेंशन में थीं। शनिवार को उसने आत्महत्या कर ली। गौरतलब है कि शीजान और तुनिशा सीरियल ‘अलीबाबा’ में काम करते थे।
कौन है शीजान खान
शीजान खान पेशे से एक्टर-मॉडल हैं। शीजान ने बेहद कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। टीवी जगत के पॉपुलर शो ‘जोधा अकबर’में ले अकबर के बचपन का किरदार निभाया था। सोशल मीडिया पर तुनिशा और शीजान के कई वीडियोज मौजूद हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे।
एक्ट्रेस ने इन फिल्मों में किया काम
बता दें कि तुनिशा ने 12 साल की उम्र में ‘फितूर’ फिल्म में यंग कटरीना कैफ बनी थीं। उन्होंने ‘बार बार देखो’ में भी छोटी कटरीना का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह सलमान खान की दबंग ‘दबंग 3’ और विद्या बालन की ‘कहानी 2’ में भी काम कर चुकी थीं। तुनिशा ने ‘भारत का वीरपुत्र महाराणा प्रताप’, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ‘इश्क सुभानअल्लाह’ जैसे शोज में भी काम किया था। बता दें कि तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे के करीब किया जाएगा।