Tunisha Sharma death case:’अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को सेट पर ही फांसी लगा ली। अब शीजान के परिवार ने तुनिशा का एक ऑडियो रिलीज किया है जिसमें एक्ट्रेस रोते हुए शीजान की अम्मी से बात कर रही थीं।
शीजान के परिवार ने शेयर किया तुनिशा का ऑडियो
हाल ही में शीजान की अम्मी, बहनें फलक नाज और शफक नाज और वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान दिवंगत अभिनेत्री और शीजान खान की मां के बीच एक कथित फोन कॉल की रिकॉर्डिंग शेयर की गई। इस ऑडियो में तुनिशा को शीजान की मां से अपने दिल की बात कहते हुए सुना जा सकता है, ऑडियो में वो बच्ची की तरह सिसकियां लेते हुए अपना दर्द बयां कर रही थीं।
ऑडिया में तुनिशा कहती हैं- “आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो अम्मा, बहुत ज्यादा आप जानते भी नहीं हो। इसलिए आपसे हर बात शेयर करने का मन करता है। इसलिए मेरे ज़हन में जो होगा आपको बताऊंगी… लेकिन पता नहीं… मुझे खुद नहीं पता मेरे साथ क्या हो रहा है?” वॉइस नोट में, तुनिशा भावनात्मक रूप से बहुत दुखी लग रही थीं।
क्या है मामला?
‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में अभिनय कर चुकीं तुनिशा ने 24 दिसंबर को खुदकुशी कर ली, एक्ट्रेस पालघर जिले से सटे वसई में स्थित शो के सेट के वॉशरूम में फांसी से लटकी मिली थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं एक दिन बाद शो में तुनिशा के को-एक्टर और उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, शीजान 28 साल के हैं। तब से शीजान कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
तुनिशा की मां ने शीजान पर लगाए हैं गंभीर आरोप
तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि उनकी बेटी की मौत मर्डर हो सकती है। वनिता ने बताया कि शीजान का परिवार बेटी को धर्म बदलने के लिए मजबूर कर रहा था। उन्होंने दावा किया कि शीजान का दूसरी महिला से भी संबंध था।