Tunisha Sharma death case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत का सच अभी सामने नहीं आया है। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को अपने सीरियल ‘अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। अभिनेत्री की आत्महत्या के बाद से ही तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

कोई इसे मर्डर कह रहा है, तो किसी का मनाना है कि तुनिशा ने सुसाइड ही किया है। तुनिशा की मां विनीता शर्मा (Vinita Sharma) ने तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) पर आरोप लगाए। जिसके बाद पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया था।

तब से पुलिस शीजान से पूछताछ कर रही है। अब कोर्ट के आदेश पर शीजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब इस मामले पर शीजान खान के वकील का बयान सामने आया है। उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शीजान खान के वकील ने क्या कहा

एक्टर शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने 2 जनवरी को शीजान के परिवार के साथ प्रेस कांफ्रेंस करने की भी बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि शीजान बिल्कुल निर्दोष हैं। एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि ‘शीजान बिल्कुल बेगुनाह है। उनको गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। वह जिस चीज का सामना कर रहे हैं उसे न हम समझ पाएंगे न आप। सीक्रेट गर्लफ्रेंड थी या सीक्रेट बॉयफ्रेंड यह हम 2 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस रखेंगे, तब सबूत के साथ बताएंगे कि सारे आरोप झूठे हैं। किया किसी और ने है भुगत शीजान रहा है। मेरा पहले दिन से स्टैंड है कि शीजान निर्दोष हैं। साथ ही शैलेंद्र ने यह भी दावा किया कि पवन शर्मा का तुनिशा के परिवार से कोई रिश्ता नहीं है। वह न तो मामा हैं और न ही चाचा। हम आपको प्रेस कांफ्रेंस कर बताएंगे कि वह आखिर कौन हैं।’

शीजान को है न्याय पर भरोसा

शैलेंद्र मिश्रा ने आगे कहा कि ‘मुझे शीजान के परिवार को साथ लेकर आपके सामने आना है। उन पर लगे आरोप न सिर्फ झूठे हैं, बल्कि बेबुनियाद हैं। जितने भी कॉस्ट्यूम सामने आए हैं वो सब सेट के हैं सीरियल के हैं। गणपति पूजा का भी जो फोटो सामने आया है वो भी सेट का है।’ शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि ‘शीजान का न्याय पर पूरा भरोसा है। सत्य मेव जयते।’ बता दें कि तुनिशा अपने को-स्टार शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस की मौत से 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था।