scorecardresearch

Tunisha Sharma Case: तुनिशा की मौत पर सपा नेता का बयान, बोले-मुझे पता था लव जिहाद पर आकर रुकेगा मामला

Tunisha Sharma death case: इस मामले में सपा नेता ने कहा सारी चीजों को लव जिहाद के एंगल से देखना सही नहीं है।

Tunisha Sharma Death Case, ST Hasan
तुनिशा शर्मा की आत्महत्या पर सपा नेता एसटी हसन का बयान (फाइल फोटो)

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma suicide) की आत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा (Tunisha Sharma) ने उनके कथित प्रेमी और को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस की मां का कहना है कि शीजान उनसे इस्लाम कबूल करवाना चाहते थे। वहीं तुनिशा के मामा ने कहा कि कुछ समय से उनमें कई बदलाव आए थे, वह हिजाब पहनने लगी थी। परिवार ने लव जिहाद वाले एंगल से भी जांच करने की मांग की है।

लव जिहाद वाले एंगल पर बोले सपा नेता
इस मामले में सपा सांसद एसटी हसन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सारी चीजों को लव जिहाद के एंगल से देखना सही नहीं है। हसन ने कहा,”आपस में प्यार था उनका, वह शादी करना चाहते थे, लेकिन हमारा समाज अब भी इतना लिबरल नहीं है कि दो मजहब के लोग आपस में शादी कर सकें। शायद उनके ऊपर समाज का दबाव था, जो भी था उन्हें इतना बड़ा कदम नहीं उठाना चाहिए था। सारी चीजें लव जिहाद से नहीं देखनी चाहिए। मुझे पहले दिन से ही लग रहा था कि ये मामला लव जिहाद पर आकर रुकेगा। लेकिन हर चीज को लव जिहाद के आइने से देखना होता है।”

अगर लड़की पर दबाव था तो शिकायत क्यों नहीं की?
हसन ने कहा कि अगर तुनिशा पर धर्म परिवर्तन का दबाव था तो उन्हें मामला दर्ज करवाना चाहिए था। उन्होंने शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई। अगर दबाव बनाया जा रहा था तो लड़की मना कर देती, कह देती मेरा तुम्हारा रास्ता अलग है।

शीजान को नहीं मिली जमानत
तुनिशा शर्मा के कथित बॉयफ्रेंड शीजान खान पुलिस हिरासत में हैं। 31 दिसंबर को उन्हें जमानत मिलनी थी, लेकिन अब 14 दिनों के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।

तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अली बाबा के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शीजान और टीम के कुछ लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। शीजान खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह दो लोगों के साथ तुनिशा को अस्पातल में लेकर जाते दिखे थे। इसपर भी तुनिशा की मां ने इल्जाम लगाया है कि फंदे से उतारने के 15 मिनट बाद तक उनकी बेटी को अस्पताल नहीं ले जाया गया था।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-12-2022 at 16:59 IST