Tunisa Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में जांच जारी है। वालीव पुलिस इस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में जुटी है। अब तक तुनिशा शर्मा से जुड़े 18 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
पुलिस के मुताबिक तुनिशा के को-एक्टर पार्थ जुत्शी को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। पार्थ ने बयान में बताया कि तुनिशा कुछ दिनों से परेशान चल रही थीं। शीजान को भी पूछताछ के लिए शूट के सेट पर ले जाया गया, जहां वह तुनिशा के साथ सीरियल की शूटिंग किया करते थे।
इससे पहले एफ एंड बी अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को बताया था कि 24 दिसंबर को तुनिशा के को-एक्टर्स उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां जांच में उन्हें मृत पाया गया था। 4 बजकर 20 मिनट पर उन्हें मृत घोषित किया गया था और रात 9 बजे उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। डॉक्टरों का कहना था तुनिशा की गर्दन पर फंदे के निशान थे, इसके अलावा उनके शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं था।
बता दें कि एक्ट्रेस के पोस्टमार्टम के बाद 27 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के भायंदर पूर्व में घोड़देव श्मशान भूमि में किया गया। परिवार के अलावा उनके को-एक्टर्स अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उनकी मौत के लिए दोषी ठहराए गए शीजान खान की बहन और मां भी इस दौरान वहां शामिल रहे।
इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री के कई लोग जैसे दीपिका सिंह, विशाल जेठवा, अब्बास-मस्तान, अशनूर कौर भी अंतिम संस्कार में पहुंचे। बेटी को विदाई देते वक्त तुनिशा की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। एक वक्त ऐसा आया जब वह बेसुध हो गईं। उन्हें कुर्सी के सहारे गाड़ी तक ले जाया गया, जहां से वह घर के लिए रवाना हुए।
तुनिशा शर्मा की मौत से पूरी इंडस्ट्री आहत है। तमाम एक्टर्स ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है। काम्या पंजाबी,रश्मि देसाई, करण कुंद्रा समेत कई एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दुख व्यक्त किया था।