टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunish Sharma) सुसाइड केस को लेकर पुलिस लगातार उनके एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) से पूछताछ कर रही है। 28 दिसंबर को शीजान खान की पुलिस रिमांड खत्म हो चुकी है। कोर्ट ने शीजान की पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ा दी है। जहां तुनिशा का बीते दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं हाल ही में शीजान की एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने कोर्ट में दावा किया है कि जिस दिन तुनिशा की मौत हुई उस दिन शीजान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड से करीब डेढ़ घंटे तक बात की थी।
शीजान ने कबूली सीक्रेट गर्लफ्रेंड की बात
तुनिशा की मां ने शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि शीजान उनकी बेटी को धोखा दे रहा था। शीजान के कई दूसरी लड़कियों के साथ संबंध थे। तुनिशा की मां के आरोपों बाद पुलिस जांच में शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) की एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड का खुलासा हुआ है।
वहीं पुलिस ने शीजान खान के बयान को कैमरे पर रिकॉर्ड किया है। पुलिस पूछताछ में शीजान खान ने भी सीक्रेट गर्लफ्रेंड की बात भी स्वीकार कर ली है। पुलिस ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पहचान कर ली है।
पुलिस को मिली 250 पन्नों की चैट
पुलिस तुनिशा और शीजान के बीच हुई चैट की जांच कर रही है। ये चैट 250 से 300 पन्नों की है और पुलिस इन्हीं चैट में दोनों के बीच ब्रेकअप की वजह तलाश रही है। इसी के साथ पुलिस अभी उस चैट को भी रिट्रीव करने की कोशिश कर रही है, जिसे शीजान ने डिलीट किया था। शीजान के फोन से तुनिशा और उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है। लेकिन अभी तक तुनिशा के फोन को पुलिस अनलॉक नहीं कर पाई है। पुलिस ने सेट पर हुए शूट का डीवीआर भी कब्जे में लिया है।
पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि क्या शूट के बीच कोई ऐसी बात हुई थी, जिससे चेहरे के भाव से बात समझी जा सके। पुलिस ने रॉ फुटेज भी कब्जे में ले लिया है। बता दें कि तुनिशा ने 24 दिसंबर को अपने टीवी शो ‘अली बाबा’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार किया था।