Tunisha Sharma Suicide Case updates: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत से पूरी इंडस्ट्री गम में डूबी है। 20 साल की उम्र में तुनिशा के इस दुनिया को अलविदा कहने पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
हर किसी के जहन में यही सवाल आ रहा है कि आखिर महज 20 साल की उम्र में तुनिशा (Tunisha Sharma Case) ने इनता बड़ा कदम क्यों उठा लिया। तुनिशा शर्मा की मां ने अभिनेत्री के को-स्टार शीजान खान (Sheezan M Khan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद मुंबई की वालिव पुलिस ने शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं।
तुनिशा की मां ने शीजान पर लगाए गंभीर आरोप
एक्ट्रेस की मां ने हाल ही में खुलासा किया है कि ‘शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया है। वह किसी और लड़की के साथ रिश्ते में था, लेकिन इसके बावजूद वह तुनिशा के साथ था। शीजान को बख्शा नहीं जाना चाहिए, उसे सजा मिलनी ही चाहिए।’
इसी के साथ तुनिशा की मां ने बताया है कि आत्महत्या के एक दिन पहले तुनिशा ने अपनी मां से कहा था कि ‘मां मेरे दिल में एक बात है, जो आप को बतानी है…मुझे शीजान चाहिए।’ तुनिशा ने मां को कहा था कि ‘वह चाहती हैं कि शीजान उनकी लाइफ में लौट आए लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है, क्या आप एक बार शीजान से बात करेंगी?’ इसके बाद तुनिशा की मां ने शीजान से बात की थी, लेकिन एक्टर ने कहा था कि ‘मुझे माफ कर दो।’
शीजान ने किया बड़ा खुलासा
वहीं एक्टर शीजान ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया है कि तुनिशा ने कुछ दिनों पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें उस वक्त उसे बचा लिया था। इतना ही नहीं उसने दावा किया है कि इस बारे में तुनिशा की मां को भी बताया गया था।
अभिनेता ने क्यों किया था तुनिशा से ब्रेकअप
शीजान से जब पुलिस ने ब्रेकअप का कारण जानना चाहा तो एक्टर ने जवाब देते हुए पुलिस को बताया कि तुनिशा श्रद्धा मर्डर केस के बाद से काफी परेशान रहने लगी थी। श्रद्धा मर्डर केस के बाद देश में सोशल मीडिया और टीवी पर चल रही चर्चा से वह तनाव में आ जाती थी। इसलिए उम्र और धर्म का हवाला देकर मैंने तुनिशा से शादी से करने से मना कर दिया था और ब्रेकअप कर लिया था।