Tu Yaa Main Trailer Out: सर्वाइवल थ्रिलर की दमदार जमीन तैयार करते हुए शनाया कपूर और आदर्श गौरव ने ‘तू या मैं’ के टीजर में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह एज-ऑफ-द-सीट ट्रेलर दर्शकों को दो कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया में खींच लेता है, जहां मस्ती और रोमांच के बीच सब कुछ तब पलट जाता है। इसके बाद उनका सामना एक खूंखार मगरमच्छ से होता है और फिर देखने को मिलती है ‘खून भरी मांग’ की झलक।
फिल्म का ट्रेलर ही रेखा की फिल्म ‘खून भरी मांग’ की कैसेट के साथ शुरू होता है। शनाया कपूर को मिस वैनिटी और आदर्श गौरव को नालासोपारा के आत्मविश्वासी क्रिएटर ‘A’ के रूप में दिखाया जाता है। दोनों की कहानी कहानी मजेदार कोलैब्स और खतरनाक एडवेंचर्स से शुरू होती है, जो जल्द ही डरावने मोड़ पर पहुंच जाती है। दोनों एक खून से सने पूल में फंसे नजर आते हैं, सामने एक ऐसा खूनी मगरमच्छ, जो पीछे हटने को तैयार नहीं। अब कंटेंट नहीं, सिर्फ जिंदा रहना ही सबसे बड़ा मकसद है। सवाल बस एक क्या ये दोनों बच पाएंगे?
फिल्म ‘तू या मैं’ का ट्रेलर सामने आते ही साफ हो जाता है कि यह कोई आम लव स्टोरी नहीं है। ट्रेलर रोमांस से शुरू होकर धीरे-धीरे दर्शकों को एक ऐसे सर्वाइवल थ्रिलर की दुनिया में ले जाता है, जहां हर सेकंड जान पर भारी पड़ता है। जैसे ही कहानी में खूंखार मगरमच्छ की एंट्री होती है, ट्रेलर की टोन पूरी तरह बदल जाती है। खून से सने पानी, सीमित जगह और भागने का कोई रास्ता न होना, ये सब मिलकर जबरदस्त टेंशन पैदा करते हैं। अब कहानी सिर्फ कंटेंट बनाने की नहीं, बल्कि जिंदा बचने की लड़ाई बन जाती है। यही मोड़ ट्रेलर को असरदार बनाता है। ट्रेलर में आदर्श गौरव के एक्सप्रेशन्स और बॉडी लैंग्वेज काफी दमदार है। वहीं शनाया कपूर का किरदार भी सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं, बल्कि मुश्किल हालात में उनका संघर्ष भी साफ नजर आता है।
Tu Yaa Main Trailer Out: सर्वाइवल थ्रिलर की दमदार जमीन तैयार करते हुए शनाया कपूर और आदर्श गौरव ने ‘तू या मैं’ के टीजर में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह एज-ऑफ-द-सीट ट्रेलर दर्शकों को दो कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया में खींच लेता है, जहां मस्ती और रोमांच के बीच सब कुछ तब पलट जाता है। इसके बाद उनका सामना एक खूंखार मगरमच्छ से होता है और फिर देखने को मिलती है ‘खून भरी मांग’ की झलक।
फिल्म का ट्रेलर ही रेखा की फिल्म ‘खून भरी मांग’ की कैसेट के साथ शुरू होता है। शनाया कपूर को मिस वैनिटी और आदर्श गौरव को नालासोपारा के आत्मविश्वासी क्रिएटर ‘A’ के रूप में दिखाया जाता है। दोनों की कहानी कहानी मजेदार कोलैब्स और खतरनाक एडवेंचर्स से शुरू होती है, जो जल्द ही डरावने मोड़ पर पहुंच जाती है। दोनों एक खून से सने पूल में फंसे नजर आते हैं, सामने एक ऐसा खूनी मगरमच्छ, जो पीछे हटने को तैयार नहीं। अब कंटेंट नहीं, सिर्फ जिंदा रहना ही सबसे बड़ा मकसद है। सवाल बस एक क्या ये दोनों बच पाएंगे?
फिल्म ‘तू या मैं’ का ट्रेलर सामने आते ही साफ हो जाता है कि यह कोई आम लव स्टोरी नहीं है। ट्रेलर रोमांस से शुरू होकर धीरे-धीरे दर्शकों को एक ऐसे सर्वाइवल थ्रिलर की दुनिया में ले जाता है, जहां हर सेकंड जान पर भारी पड़ता है। जैसे ही कहानी में खूंखार मगरमच्छ की एंट्री होती है, ट्रेलर की टोन पूरी तरह बदल जाती है। खून से सने पानी, सीमित जगह और भागने का कोई रास्ता न होना, ये सब मिलकर जबरदस्त टेंशन पैदा करते हैं। अब कहानी सिर्फ कंटेंट बनाने की नहीं, बल्कि जिंदा बचने की लड़ाई बन जाती है। यही मोड़ ट्रेलर को असरदार बनाता है। ट्रेलर में आदर्श गौरव के एक्सप्रेशन्स और बॉडी लैंग्वेज काफी दमदार है। वहीं शनाया कपूर का किरदार भी सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं, बल्कि मुश्किल हालात में उनका संघर्ष भी साफ नजर आता है।
