फिल्म: तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
कलाकार: कार्तिक आर्यन, अनन्या पाण्डेय, नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ
निर्देशक: समीर विध्वंस
निर्माता: करन जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी
रेटिंग: 3.5/5
अवधि: 2 घंटे 25 मिनट
हिंदी फिल्म सिनेमा में दशकों से लव स्टोरी पर मूवीज बनती रही हैं। बस मेकर्स समय और जरुरत के अनुसार उनकी कहानी में बदलाव करते रहते हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में यह जॉनर थोड़ा खो सा गया है, क्योंकि इस बीच हॉरर, एक्शन और थ्रिलर ने सिनेमाघरों में कब्जा कर लिया है। अभी भी थिएटर्स में ‘धुरंधर’ का कब्जा है, लेकिन इसी बीच अब डायरेक्टर समीर विध्वंस क्रिसमस के खास मौके पर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ लेकर आए हैं। इस मूवी में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी लीड रोल में नजर आई है। ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए उससे पहले इसका रिव्यू पढ़ लेते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘ये तो डरपोक निकला’, मुनव्वर फारूकी संग भाईचारा दिखाया तो एल्विश यादव पर फूटा फैंस का गुस्सा
क्या है फिल्म की कहानी?
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक सादगी भरी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को रोमांस-एक्शन का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह मूवी रेहान (कार्तिक) और रूमी (अनन्या) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मुलाकात एक ट्रिप के दौरान होती है। सफर की मस्ती, हल्की-फुल्की नोकझोंक और साथ बिताए पल दोनों को एक-दूसरे के करीब ले आते हैं।
फिर दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल जाती है, इसका एहसास उन्हें खुद भी नहीं होता। फिर जैसे ही दोनों शादी की करते हैं, तो यह स्टोरी एक इमोशनल मोड़ ले लेती है। रूमी अपने पिता को अकेला छोड़ने की कल्पना से ही विचलित हो जाती है। अब दोनों की शादी होगी या इनकी राहें अलग होगी जाएगी ये जानने के लिए तो आपको फिल्म थिएटर्स में ही देखनी होगी।
शानदार है फिल्म की सिनेमेटोग्राफी
डायरेक्टर समीर विध्वंस ने इस फिल्म की कहानी को बेहद ही सादे और सहज अंदाज में पर्दे पर उतारा है। फिल्म की रफ्तार संतुलित है और दर्शकों को किरदारों के साथ इमोशनल रूप से जुड़ने का पूरा समय मिलता है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट हल्का-फुल्का रोमांटिक और एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है, जबकि दूसरा पार्ट इमोशनल कर सकता है। वहीं, इसकी सिनेमेटोग्राफी की बात करें तो यह अच्छी है। कहानी और निर्देशन के साथ-साथ इसके म्यूजिक पर भी अच्छा काम हुआ है।
कैसा है स्टार्स का अभिनय
अभिनय की बात करें, तो कार्तिक आर्यन रेहान के किरदार में पूरी तरह फिट नजर आते हैं। उनका रोमांटिक अंदाज और इमोशनल सीन दोनों ही दर्शकों को पसंद आ सकते हैं। वहीं, अनन्या पांडे ने फिल्म में अपने किरदार के इमोशनल पहलुओं को बड़ी ही खूबसूरती से निभाया है। मूवी में नीना गुप्ता भी हैं, जिन्होंने एक बार फिर मां का किरदार निभाया और वह छा गई हैं। इसके अलावा जैकी श्रॉफ का संयमित और गंभीर अभिनय कहानी को मजबूती देता है।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection: 20वें दिन भी कम नहीं हुआ ‘धुरंधर’ का जादू, बॉक्स ऑफिस पर रच दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
