Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 4: क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करते हुए नजर नहीं आ रही है। दरअसल, इस फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और चार दिनों में मूवी ने 30 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है।

इसकी एक खास वजह रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ भी है, जो 24 दिनों से सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए है। चलिए जानते हैं कि रविवार को कार्तिक-अनन्या की फिल्म ने कितना बिजनेस किया है और यह इस दिन ‘धुरंधर’ से कितना पीछे रही।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: ‘अनुपमा’ से लेकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ तक, इस साल टीवी पर रहा इन सीरियल्स का राज

रविवार को आया मामूली उछाल

समीर विध्वंस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की कहानी दो ऐसे लोगों की है, जो ट्रिप पर मिलते हैं। फिर उनकी दोस्ती होती है और बाद में वह दोस्ती प्यार में बदल जाती है। जब बात शादी तक आती है, तो कई रुकावटें आती है, लेकिन लास्ट में दोनों मिलते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि, इसे देखने के लिए तो दर्शकों को थिएटर का रुख करना होगा, लेकिन इसने अभी चार दिनों में कितनी कमाई की है वो आपको यहीं बता देते हैं।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे दिन मूवी ने 5.25 करोड़ कमाए। फिर तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 5.5 करोड़ का बिजनेस किया और चौथे दिन रविवार को इसने 5.37 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में इस आंकड़े में बीते दिन के मुकाबले मामूली बढ़त देखने को मिली। इसी के साथ अब इसका कुल बिजनेस 23.87 करोड़ का हो गया है।

‘धुरंधर’ से रही काफी पीछे

वहीं, अगर इसके कलेक्शन की ‘धुरंधर’ से तुलना की जाए, तो यह बहुत पीछे रह जाएगी। दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘धुरंधर’ ने अपने 24वें दिन 22 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं, अब देखना होगा कि पहले वीकेंड में इतना कम कलेक्शन करने के बाद पहले मंडे टेस्ट में कार्तिक-अनन्या की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का जलवा दिखाती है।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 24: संडे टेस्ट में ‘धुरंधर’ ने मचाया धमाल, 24 दिनों में कुल की इतनी कमाई