TMMTMTTM Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। लगभग 100-150 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म रिलीज के 6 दिनों में 30 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई है।
दरअसल, क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ‘धुरंधर’ की आंधी में यह टिक नहीं पाई। अब हर दिन इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं कि मंगलवार को फिल्म ने कितना बिजनेस किया है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक इसकी कुल कमाई कितनी हो गई है।
मंगलवार को किया इतना बिजनेस
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा बिजनेस किया था, लेकिन फिर धीरे-धीरे इसका बिजनेस घटता चला गया। अब अगर इसके मंगलवार के बिजनेस की बात करें, तो फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ कमाए हैं और इसी के साथ मूवी का कुल बिजनेस 27 करोड़ हो गया है।
कार्तिक के करियर पर होगा असर?
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ कार्तिक आर्यन के करियर में अभी तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बनने के लिए तैयार है। अभिनेता के करियर की अन्य फिल्मों की बात करें, तो साल 2015 में आई ‘प्यार का पंचनामा 2’ ने 10 साल पहले शुक्रवार से रविवार तक (पहला वीकेंड) 22 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। इसके बाद ‘शहजादा’ मूवी, जो फ्लॉप हुई उसने भी इतना कम बिजनेस नहीं किया था। ऐसे में अब ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की कितनी हालत खस्ता है ये देखा जा सकता है।
क्या है फिल्म फ्लॉप होने की वजह?
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के कमाई न करने की वजह सिर्फ ‘धुरंधर’ की आंधी नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कार्तिक लगभग हर मूवी में एक तरह का काम ही कर रहे हैं। सिर्फ ‘चंदू चैंपियन’ को छोड़कर वह किसी अलग अंदाज में नजर नहीं आए। यह भी एक वजह मानी जा रही है कि उनकी फिल्म को देखना दर्शक कुछ खास पसंद नहीं कर रहे। वहीं, अनन्या के साथ उनकी जोड़ी कुछ लोगों को पसंद आई, तो कुछ ने उसे नकार दिया, क्योंकि बहुत से लोग अनन्या की फिल्म देखना पसंद नहीं करते हैं।
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के बाद अब कार्तिक एक और लव स्टोरी वाली फिल्म में नजर आएंगे, जो वह अनुराग बसु के साथ बना रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि जब वो मूवी रिलीज होगी, तो उनका करियर ग्राफ ऊपर जाता है या फिर वापस नीचे आ जाएगा।
