Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection Day 5: निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और यह 25 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धूम मचा रही है। वहीं, इस मूवी की रिलीज के 20 दिन बाद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज हुई थी, जो अब 5 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर टिकने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
पहले वीकेंड पर इस फिल्म ने कुछ खास बिजनेस नहीं किया और अब यह मंडे टेस्ट में भी फेल हो गई। कार्तिक-अनन्या की मूवी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 5वें दिन सोमवार को यह ‘धुरंधर’ की उसी दिन की कमाई का सिर्फ 1/6 हिस्सा ही कमा पाई।
यह भी पढ़ें: 90 करोड़ के कर्ज में डूबे अमिताभ बच्चन, धीरूभाई अंबानी की मदद ठुकराकर खुद चुकाया हर पैसा
मंडे टेस्ट में फेल कार्तिक आर्यन की फिल्म
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने 7.75 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद मूवी के कलेक्शन में लगातार गिरावट ही देखने को मिली। अब सोमवार को फिल्म ने भारत में सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो अभी तक का सबसे कम कलेक्शन है।
‘धुरंधर’ का रहा इतना कलेक्शन
वहीं, रविवार को फिल्म ने 5 करोड़ कमाए थे और उसके मुकाबले इसकी कमाई में 65 प्रतिशत की गिरावट आई है। मंडे कलेक्शन के साथ ही फिल्म का कुल बिजनेस 25.25 करोड़ रुपये का हो गया है। वहीं, अगर रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ का मंडे कलेक्शन देखे, तो फिल्म ने 25वें दिन 10.75 करोड़ रुपये कमाए, जो कार्तिक-अनन्या की फिल्म के 5वें दिन के कलेक्शन से 6 गुना ज्यादा है।
कार्तिक के लिए बड़ा झटका
घरेलू बिजनेस के बाद अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 40.20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हालांकि, फिल्म के भारी-भरकम बजट को देखते हुए इसका मौजूदा प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक है। फिल्म का खराब प्रदर्शन अभिनेता कार्तिक आर्यन के लिए एक बड़ा झटका है, जिनकी पिछली ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ (2024) ने दुनिया भर में 400.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को दी फ्लाइंग किस, लोग बोले: जरूरत नहीं थी
