Weekly Wrap: नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता वीकली रैप में। यहां हम आपको बताएंगे इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई और क्या नया ऐलान हुआ।
संजय दत्त ने शुरू की तमिल फिल्म ‘लियो’ की शूटिंग
एक्टर संजय दत्त ने तमिल फिल्म अभिनेता विजय की आगामी फीचर फिल्म ‘लियो’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म निमार्ताओं ने इसकी घोषणा की है। फिल्म के सह-निर्माता जगदीश पलानीसामी ने ट्वीट किया कि हमारे पसंदीदा संजय दत्त सर कश्मीर में फिल्म ‘लियो’ की शूटिंग में शामिल हुए। आने वाले दिन रोमांचक होने वाले हैं। फिल्म ‘लियो’ से संजय दत्त तमिल फिल्मों में पदार्पण कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2022 की कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के साथ दक्षिण सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में विजय के अलावा तृषा, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मैस्किन और गौतम वासुदेव मेनन भी नजर आएंगे।
आयुष शर्मा ने अजरबैजान में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की पूरी
एक्टर आयुष शर्मा ने अजरबैजान में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। अभिनेत्री सुश्री मिश्रा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिख कि कड़ाके की ठंड में हमने किया कड़क शूट… अजरबैजान में हमारी शूटिंग पूरी।
कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तेलुगु सिनेमा के अभिनेता जगपति बाबू भी नजर आएंगे। निर्माण कंपनी ‘श्री सत्य सार्इं आर्ट्स’ के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता केके राधामोहन हैं। इससे पहले शर्मा 2021 में आई फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए थे।
कमाई: ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ पर दर्शकों ने लुटाया प्यार
ब्रह्मास्त्र के बाद अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि फिल्म तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर आगे बढ़ रही है। 95 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपनी लागत वसूल करने के काफी करीब पहुंच चुकी है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इस फिल्म में पहली बार साथ आए हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म अब तक लोगों को खींचने में कामयाब रही है। होली के दिन प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले दिन 15.73 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, इसने दूसरे दिन 10.34 करोड़, तीसरे दिन 10.52 करोड़, चौथे दिन 16.57 करोड़, पांचवें दिन 17.08 करोड़, छठे दिन छह करोड़ पांच लाख और सातवें दिन छह करोड़ दो लाख का कारोबार किया था।
पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म
अभिनेता कुणाल खेमू ने गुरुवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘कंजूस मक्खीचूस’ के पहले ट्रैक का अनावरण किया। इंस्टाग्राम पर कुणाल ने गाने को शेयर किया जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा, नमो हरि! पूरा गाना वीडियो यूट्यूब चैनल पर देखें। कुणाल ने पहले कहा था, यह उस तरह की फिल्म है जिसे मैं अपने परिवार के साथ देखना पसंद करूंगा क्योंकि यह पूरी तरह से लोगों का मनोरंजन करने वाली फिल्म है। इसमें ड्रामा, कामेडी का एक प्यारा संदेश है। और बहुत सारा मनोरंजन।
लारेन गाटलिब ‘नाटू नाटू’ पर डांस करके खुश
लारेन गाटलिब ने कहा कि लोकप्रिय भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने के आस्कर जीतने से कुछ क्षण पहले ‘नाटू नाटू’ पर डांस मंडली का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। लारेन गाटलिब ने इसे अपने जीवन का ‘महत्त्वपूर्ण प्रदर्शन’ बताया। गाटलिब, एक अमेरिकी अभिनेत्री और डांसर हैं, जो भारतीय फिल्मों में काम करती है। उन्होंने कहा कि हमने जो तय किया था, उसे हमने पूरा किया, जब अकादमी अवार्ड्स में हॉलीवुड के हजारों सबसे बड़े नामों ने खड़े होकर हमारे लिए तालियां बजाईं। यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण प्रदर्शन था और इसने ऑस्कर में सही मायने में इतिहास रच दिया।
‘पठान’ ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे किए
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने शानदार प्रदर्शन के साथ दुनिया भर के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही ये भारत में अब तक की नंबर एक हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी और बाक्स आफिस पर दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित पठान में जान अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम भूमिका निभाई है। वाइआरएफ के उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने फिल्म के सिनेमाघरों में 50 दिनों की उपलब्धि हासिल करने के लिए दुनिया भर के प्रशंसकों और सिनेमा प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।