Trp Report Week 28: हर बार की तरह इस गुरुवार को भी बार्क ने टीवी सीरियल की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है। यह टीआरपी रिपोर्ट टीवी शो का रिपोर्ट कार्ड है, जिससे पता चलता है कि कौन दर्शकों के दिलों में जगह बनाकर पास हुआ और किसे दशकों ने फेल किया है। इस बार की टीआरपी रिपोर्ट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे शो को लोगों ने पिछले काफी समय से टॉप पर बना रखा था, वह अब रेटिंग में औंधे मुंह गिरा है। वहीं, इस बार नंबर- 1 पर राजन शाही के पिछले 16 साल से चल रहे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपनी जगह बना ली है। यहां देखें लिस्ट में जगह बनाने वाले टॉप-5 शो।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
राजन शाही का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लगभग 16 सालों से चल रहा है। इसमें कई बार उथल-पुथल देखने को मिलती रहती है, जो लोगों को भी काफी पसंद आती है। इस बार भी वही हुआ शो में एक तरफ चारु की मौत का ट्रैक दिखाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ अरमान-अभीरा का लव एंगल जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसी के साथ इस शो ने लिस्ट में नंबर 1 का ताज हासिल कर लिया है।
‘ये सब बंद करो’, जब पीएम मोदी ने रवि किशन को पैर छूने से रोका, कहा- ‘भारत झुकेगा नहीं’
अनुपमा (Anupamaa)
लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ ने अपनी जगह बनाई है। यह शो पिछले काफी समय से 2.1 रेटिंग के साथ इस नंबर पर चल रहा है। ऐसे में अब लग रहा है कि ‘अनुपमा’ के मेकर्स को भी अपने शो में ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने की जरूरत है, जो उन्हें दर्शकों से जोड़ पाए।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
पिछले काफी समय से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर चल रहा असित मोदी का कॉमेडी शो ‘ताराक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब लिस्ट में नीचे आ गया है। इस शो की रेटिंग 2.1 हो गई है और अब इसे राजन शाही के दोनों शो को कड़ी टक्कर देने के लिए कुछ नया प्लान करना पड़ेगा।
उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)
कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर शो ‘उड़ने की आशा’ ने एक बार फिर टीआरपी लिस्ट में नंबर 4 पर अपनी जगह कायम रखी। हालांकि, इस बार इसकी रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है। पिछले हफ्ते शो की रेटिंग 2.0 थी और अब वह घटकर 1.9 हो गई है।
लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Cafe 2)
टीआरपी लिस्ट के 5वें नंबर पर भी इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस बार ‘मंगल लक्ष्मी’ और ‘मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर’ को कड़ी टक्कर देते हुए ‘लाफ्टर शेफ 2’ ने अपनी जगह बना ली है। इस शो को 1.8 रेटिंग मिली है।