TRP List This Week: हर हफ्ते फैंस को टीआरपी लिस्ट का बेसब्री के साथ इंतजार होता है, क्योंकि इसी के जरिए यह पता चलता है की कौन सा शो अच्छा परफॉर्म कर रहा है। ऐसे में अब इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट लोगों के सामने आ गई है, जिसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। हमेशा नंबर वन रहने वाला शो ‘अनुपमा’ नीचे आ गया है और उसका ये ताज राजन शाही के ही दूसरे शो ने छीना है। चलिए जानते हैं किस शो ने कौनसे नंबर पर जगह बनाई है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने इस बार टीआरपी लिस्ट में बाजी मार ली है और टॉप किया है। ऐसे में लग रहा है कि दर्शकों को अभीरा और रूही का डिलीवरी वाला ट्रैक काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में शो में देखने को मिला कि अभीरा का बच्चा मर जाता है और रोहित उसे अपना और रूही का बेटा दे देता है।
अनुपमा
वहीं, इस बार राजन शाही का फेमस शो ‘अनुपमा’ 2.2 रेटिंग के साथ नंबर दो पर आ गया है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि लोगों को लीप की कहानी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है या ये कहें कि कॉपी किए गए सीन को देख-देख कर लोग अब ऊब गए हैं। वहीं, टीआरपी लिस्ट में नीचे आने की एक वजह रूपाली गांगुली पर चल रही कंट्रोवर्सी भी हो सकती है।
उड़ने की आशा
2.1 की रेटिंग के साथ शो ‘उड़ने की आशा’ ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। लोगों को शो की कहानी थोड़ी-थोड़ी पसंद आ रही है, जिसमें सचिन और सैली की नोक-झोंक काफी मजेदार है।
एडवोकेट अंजली अवस्थी
2.0 की रेटिंग के साथ टीवी शो एडवोकेट अंजली अवस्थी अभी भी अपने स्थान पर बना हुआ है। यह शो लोगों को ठीक-ठाक लग रहा है, जिसमें अंजलि की कहानी देखने को मिल रही है। वहीं, इसी रेटिंग के साथ झनक नंबर 5 पर बना हुआ है।
बता दें कि ‘ग़ुम है किसी के प्यार में’ की रेटिंग में काफी गिरावट आई है। यह शो टॉप 5 से बाहर हो गया है और वहीं रियलिटी शो बिग बॉस 18 तो टॉप 10 से ही बाहर हो गया है।