TRP List Week 49: इस हफ्ते की टीआरपी आ गई है और एक बार फिर से ‘अनुपमा’ नंबर वन पर विराजमान है। अनुपमा को 2.7 रेटिंग मिली है, भले ही अनुपमा नंबर वन पर है लेकिन शो की रेटिंग गिरी है। आइए जानते हैं बिग बॉस 16, इमली, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो को कितनी रेटिंग मिली है और आपके पसंदीदा शो टीआरपी की रेस में किस नंबर पर हैं।

टॉप 10 शो की लिस्ट

अनुपमा (Anupamaa)

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो अनुपमा को 2.7 रेटिंग मिली है और शो नंबर वन पर विराजमान है। शो में इन दिनों पाखी और अधिक के बीच घमासान दिखाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अनुपमा और अनुज के बीच भी दूरियां आ गई हैं।

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने इस बार नंबर 2 पर जगह बना ली है, शो को 2.6 रेटिंग मिली है। नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा के शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। शो में इन दिनों दिलचस्प ट्रैक चल रहा है, एक बस एक्सीडेंट में पाखी की याद्दाश्त जाने वाली है, वहीं अपकमिंग एपिसोड में दिखाएंगे कि सई अपनी जान पर खेलकर पाखी को मगरमच्छ से बचाएगी।

इमली (Imlie)

2.2 रेटिंग के साथ स्टार प्लस का शो इमली तीसरे पायदान पर है। मेघा चक्रवर्ती और सीरत कपूर जैसे सितारों से सजा ये शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। ऐसा लग रहा था कि सुंबुल और फहमान के जाने से शो की रेटिंग में फर्क आएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

पंड्या स्टोर (Pandya Store)

पंड्या स्टोर के नए ट्विस्ट भी फैंस को पसंद आ रहे हैं तभी तो ये शो 2.2 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है। शो में फिलहाल रावी की सर्जरी और इससे जुड़ी गलतफहमियों पर फोकस किया जा रहा है। पंड्या श्वेता को बेनकाब करने की पूरी कोशिश में हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 2.1 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर है। शो में हर्षद चोपड़ा अभिमन्यु और प्रणाली राठौड़ अक्षरा का रोल प्ले करते हैं। शो में फिलहाल नायरा की बेटी अक्षरा मां बनने वाली है और अभिमन्यु उसका पूरा ख्याल रख रहा है। लेकिन पिकनिक पर गई अक्षू गायब हो गई है।

ये तो हुई टॉप 5 शो की बात, अब आइए आपको बताते हैं 6 से 10 नंबर में कौन से शो हैं। छठे नंबर पर है शो फालतू, जिसे 2 रेटिंग मिली है, ये है चाहतें भी 2 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर है। आठवें नंबर पर बिग बॉस 16 है जिसे 1.9 रेटिंग मिली है। वहीं इंडियन आइडल 1.7 रेटिंग के साथ नंबर 9 पर है। 10वें नंबर पर है नागिन 6, जिसे 1.7 रेटिंग मिली है।