TV Adda: छोटे पर्दे पर एक से बढ़कर एक शो आ रहे हैं, जिसमें से कुछ लोगों को काफी पसंद आते हैं और शुरू होते ही खत्म हो जाते हैं। जिस तरह फिल्म की किस्मत बॉक्स ऑफिस तय करता है, उसी तरह टीवी में सीरियल्स की किस्मत उनकी टीआरपी लिस्ट से तय होती है। अब इस हफ्ते की भी टीआरपी लिस्ट आ गई है, जिसमें अनुपमा ने फिर से पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
ऐसे में चलिए जानते हैं कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शो ने किस नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
अनुपमा
‘अनुपमा’ टीवी का फेमस शो है। रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर यह शो हर किसी को पसंद आता है। आए दिन दर्शकों को इसमें एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। कभी अनुपमा की मौत, तो कभी वनराज का गायब होना। ऐसे में इस हफ्ते इस शो को 2.6 टीआरपी मिली है और इसमें नंबर वन पर अपनी जगह बनाई है।
झनक
हिबा नवाब और कृशाल आहूजा स्टारर शो झनक इस हफ्ते दूसरे नंबर पर रहा है। इस शो को 2.2 रेटिंग मिली है। लोगों को इसकी कहानी भी काफी पसंद आ रही है और अब लोगों को इसमें कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं।
गुम है किसी के प्यार में
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने इस हफ्ते 2.2 टीआरपी के साथ तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। हालांकि, यह शो लोगों को अब कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है, क्योंकि लोगों को मानना है कि मेकर्स शो में पुराने शो की कहानी दिखा रहे हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले 15 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। लोगों ने अभी तक इसके सभी पार्ट को प्यार दिया है। अब शो में चौथे जनरेशन की कहानी देखने को मिल रही है। इस शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल में है। इस बार टीआरपी लिस्ट में इस शो ने 2.1 के साथ चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
एडवोकेट अंजलि अवस्थी ये शो कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है और आते ही इसने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। शो शुरू होने के बाद ही इसने टीआरपी लिस्ट में 2.1 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर अपनी जगह बना ली है।