ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस तृषा कृष्णनन (Trisha Krishnan) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। प्रोफेशनल लाइफ तो ठीक रही है मगर उनकी पर्सनल लाइफ कुछ खास नहीं रही है। ऐसे में अब एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि वो 40 साल की उम्र में दुल्हनिया बनने वाली हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि साउथ के एक प्रोड्यूसर के प्यार में हैं।
दरअसल, न्यूज 18 की रिपोर्ट के हवाले से खबरों में कहा जा रहा है कि वो जल्द ही अपने सपनों के राजकुमार से शादी करने वाली हैं। एक्ट्रेस 40 साल की उम्र में सिंगल थीं और उनके फैंस को उनकी मिंगल लाइफ का बेसब्री से इंतजार था। इसी बीच अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। खबर सामने आ रही है कि वो मलयालम प्रोड्यूसर के प्यार में हैं। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि तृषा जल्द ही अपनी शादी का बड़ा ऐलान कर सकती हैं। हालांकि, अभी तक इस गुडन्यूज को लेकर एक्ट्रेस की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
मालूम हो कि एक्ट्रेस ने ‘पोन्नियन सेल्वन-2’ के प्रमोशन के दौरान अपनी शादी को लेकर एक बयान दिया था, जो काफी वायरल हुआ था। तृषा ने कहा था कि जिससे वो शादी करेंगी उसके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहेंगी और ऐसी शादी नहीं करना चाहती हैं जहां उन्हें तलाक लेना पड़े।
टूट चुकी सगाई!
इसके अलावा तृषा कृष्णन की लव लाइफ की बात की जाए तो वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही लाइमलाइट में रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो जनवरी, 2015 में उनकी चेन्नई के बिजनेसमैन वरुण से सगाई हुई थी, जो कुछ महीनों बाद ही टूट गई थी। इसकी वजह को लेकर कहा गया था कि उनके एक्स मंगेतर को एक्ट्रेस के फिल्मों में काम करे से दिक्कत थी। यहां तक की खबरें ये भी थीं कि वरुण को एक्ट्रेस और धनुष की बॉन्डिंग बिल्कुल पसंद नहीं थी।
राणा दग्गुबाती संग लीक हुई थी फोटो
गौरतलब है कि तृषा कृष्णनन और साउथ स्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) के अफेयर के चर्चे खूब रहे हैं। दोनों की एक फोटो भी लीक हुई थी, जिसमें देखने के लिए मिला था कि वो एक्ट्रेस को Kiss करते हुए नजर आए थे। इस तस्वीर के सामने आने के बाद उनके रिश्ते पर मुहर लगी थी। इसके अलावा उनका नाम थलापति विजय के साथ भी जुड़ चुका है। कहा जाता है कि वो उस वक्त शादीशुदा थे। विजय के साथ रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस ने कभी भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी।
बहरहाल, अगर तृषा कृष्णनन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अपकमिंग फिल्म ‘द रोड’ में नजर ने वाली हैं। आखिरी बार उन्हें ‘पोन्नियन सेल्वन’ के दोनों पार्ट्स में ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। इसमें उनके साथ एक्टर चियान विक्रम ने भी लीड रोल प्ले किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया और ताबड़तोड़ बिजनेस किया था।
