हाल ही में तृषा कृष्णन के चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन से शादी करने की अफवाह उड़ी थीं। जिन्हें लेकर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और ऐसी खबर फैलाने वालों को करारा जवाब भी दिया है और इस तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने ये तक कह दिया कि जो ये खबर फैला रहे हैं वो ही उनके हनीमून का प्लान भी तय कर लें।
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तृषा ने कहा, “मुझे अच्छा लगता है जब लोग मेरे लिए मेरी जिंदगी के प्लान बनाते हैं। बस इंतजार है कि वे हनीमून का भी प्लान बनाएं।” बता दें कि त्रिशा कृष्णन हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब खबरें आईं कि वो जल्द ही चंडीगढ़ के एक व्यवसायी से शादी करने वाली हैं और ऐसा उनके माता-पिता की कथित सहमति से हो रहा है। हालांकि, अभिनेत्री और न ही उनके माता-पिता ने इन खबरों की पुष्टि की।
अब, तृषा ने खुद एक साधारण लेकिन सटीक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस चर्चा को विराम दे दिया है। दिलचस्प बात ये है कि तृषा अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद निजी हैं। उन्होंने पहले भी कहा है कि अगर उन्हें सही इंसान मिला, तो वो शादी के बारे में सोचेंगी।
यह भी पढ़ें: ‘पद्मावत’ के लिए दीपिका पादुकोण ने चार्ज की थी रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से ज्यादा फीस, यहां पढ़ें
2015 में, तृषा कृष्णन की बिजनेसमैन वरुण मनियन से सगाई हुई थी। हालांकि, बाद में ये सगाई टूट गई। उस समय, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शादी के बाद अपने अभिनय करियर को जारी रखने के उनके फैसले के कारण दोनों अलग हो गए।
यह भी पढ़ें: एआर रहमान ने ‘जोधा अकबर’ के लिए नहीं बनाया था ‘ख्वाजा मेरे ख्वाजा’ गाना, सिंगर बोले- दो साल बाद मुझे ऑस्कर…
तृषा कृष्णन को आखिरी बार कमल हासन और सिलंबरासन टीआर स्टारर फिल्म ‘ठग लाइफ’ में देखा गया था। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित, ये फिल्म गैंगस्टर एक्शन है,जो दिल्ली के एक माफिया बॉस रंगाराव शक्तिवेल की कहानी बताती है। तृषा ने फिल्म में इंद्राणी की भूमिका निभाई है।