Happy Birthday Trisha Krishnan Unknown Facts: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस हैं, जो अपनी अदायकी के साथ ही लुक्स की वजह से भी काफी चर्चा में रही हैं। लुक्स, एक्टिंग के अलावा कई अभिनेत्रियां अपनी बेबाकी के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। इसी में से एक अभिनेत्री तृषा कृष्णन हैं, जो फिल्मों और लुक्स के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उन्हें ‘पोन्नियिन सेल्वन’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। आज वो अपना जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं कि उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। प्राइवेट फोटो लीक से लेकर सगाई टूटने और शादीशुदा एक्टर संग नाम जुड़ने को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं।
तृषा कृष्णन का जन्म 4 मई, 1983 को चेन्नई में हुआ था। आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लंबे समय के बाद उन्होंने फिल्म ‘पोन्नियन सेल्विन’ से कमबैक कर खूब चर्चा बटोरी थी। लेकिन, इससे पहले वो तमाम फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और खूब नाम कमा चुकी हैं। स्क्रीन पर तृषा के नाम का सिक्का चलता था। वो तमिल-तेलुगु से लेकर हिंदी तक में कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने में सफला रही हैं। वो प्रोफेशनल लाइफ में भले ही सफल रही हैं लेकिन, उनकी निजी जिंदगी काफी चर्चा में रही है। 42 साल की उम्र में वो सिंगल हैं लेकिन, उनका नाम पहले शादीशुदा एक्टर संग जुड़ चुका है। यहां तक कि उनकी प्राइवेट फोटो भी लीक हो चुकी है।
बिजनेसमैन संग टूटी थी सगाई
साउथ के सुपरस्टार धनुष और तृषा कृष्णन काफी समय तक रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती वाला बताया था। कथित तौर पर माना जाता है कि धनुष की वजह से ही एक्ट्रेस की बिजनेसमैन संग सगाई टूटी थी। तृषा ने दिसंबर 2015 में बिजनेसमैन वरुण मनियन के साथ अपनी सगाई का ऐलान किया था और सभी को चौंका दिया था। हालांकि, करीब 5 महीने के बाद इनका रिश्ता खत्म हो गया था और ये सगाई भी टूट गई थी।
शादीशुदा एक्टर संग जुड़ा नाम
तृषा कृष्णन भले ही आज सिंगल हैं। लेकिन, एक समय था जब उनका नाम साउथ सुपरस्टार विजय के साथ जुड़ा था। साल 2005 की बात है जब एक्ट्रेस का नाम शादीशुदा थलापति विजय के साथ जुड़ा। कथित तौर पर दोनों के अफेयर रहे हैं। इनकी मुलाकात और करीबी की खबर फिल्म ‘घिल्ली’ के सेट से सामने आई। इसी की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आए। चर्चा रही है कि इसकी वजह से विजय की शादीशुदा जिंदगी पर खतरा भी मंडराने लगा था। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को कबूल नहीं। इसके बाद एक्ट्रेस का नाम राणा दग्गुबाती संग जुड़ा था, जिसका खुलासा राणा दग्गुबाती ने कॉफी विद करण में किया था। उन्होंने बताया था कि दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे।
लीक हो चुकी प्राइवेट फोटो
तृषा कृष्णन अपनी प्राइवेट फोटो लीक होने को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। ये बात उन दिनों की है जब राणा दग्गुबाती और तृषा रिलेशनशिप में थे। इनकी प्राइवेट फोटो इंटरनेट पर सामने आई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था। हालांकि, इस मामले को लेकर दोनों में से किसी ने भी सफाई नहीं दी थी।
बयानों की वजह से बढ़ा विवाद
इसके अलावा तृषा कृष्णन अपने बयानों की वजह से भी मुश्किलों में फंस चुकी हैं। तृषा दक्षिण भारत के लिए पेटा की ब्रैंड एंबेसडर रह चुकी हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने जल्लीकट्टू के खिलाफ बयान देकर काफी लाइमलाइट बटोरी थी। जब वो इसका ब्रैंड एंबेसडर बनी थीं तो जल्लीकट्टू के लिए विरोध चरम पर था। उस दौरान एक्ट्रेस ने पेटा का समर्थन किया तो लोग उनसे नाराज हो गए। इसकी वज से उनका ट्विटर अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया गया था।
बहरहाल, अगर तृषा की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म ‘जोड़ी’ से की थी। वो पहली बार वह 2002 के दौरान फिल्म ‘मौनम पेसियाधे’ में लीड रोल में नजर आई थीं। 2003 के दौरान विक्रम की ‘सामी’ ने उन्हें स्टार एक्ट्रेस बना दिया था।