Anurag Basu On Tripti Dimri: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ करके मशहूर हुईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी मूवी ‘आशिकी 3’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही है कि उन्हें इस मूवी से बाहर कर दिया गया है और जब इसकी वजह जानने की कोशिश की गई, तो सामने आया कि तृप्ति डिमरी का उनकी बोल्ड इमेज की वजह से इस फिल्म से पत्ता कटा है। इसके बाद फिल्म के मेकर्स को एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी, जिसके चेहरे पर काफी मासूमियत हो। हालांकि, अब इन खबरों पर फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने बताया है कि वह अभी भी इस मूवी का हिस्सा हैं।
तृप्ति को लेकर क्या बोले अनुराग?
तृप्ति डिमरी के ‘आशिकी 3’ से बाहर होने की खबरें तब तेज हुई, जब एक्ट्रेस ने कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया था और मुहूर्त शूट के लिए परफॉर्म भी किया था। इन दावों के बीच अब ‘आशिकी 3’ के निर्देशक अनुराग बसु ने इन खबरों को गलत बताया और कहा कि यह सच नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तृप्ति को भी यह पता है।
ऐसे में अब यह साफ हो गया है कि वह कार्तिक के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए दिखाई देने वाली हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावा अनुराग बसु के बयान के बाद यह साफ है कि तृप्ति डिमरी में ‘आशिकी 3’ में अपने किरदार के लिए बिल्कुल उपयुक्त होने के सभी एलिमेंट्स मौजूद हैं और वह अपने अभिनय कौशल को डेडिकेशन के साथ पूरा कर रही हैं।
तृप्ति डिमरी का वर्कफ्रंट
बता दें कि तृप्ति के पास ‘आशिकी 3’ के अलावा विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म भी है, जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा वह करण जौहर की ‘धड़क 2’ का भी हिस्सा हैं, जिसमें उनकी जोड़ी सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखाई देने वाली हैं। वहीं, तृप्ति ने ‘लैला मजनू’ के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘बुलबुल’, ‘कला’, ‘बैड न्यूज’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में काम किया। अब फैंस उनकी नई मूवीज देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।