इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का इन दिनों बज बना हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पाल कर लिया है। दुनिया भर में फिल्म की धांसू कमाई के चलते चर्चा है।
फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा कई बड़े स्टार्स नजर आ रहे हैं, जिनके किरदारों को खूब पसंद किया गया। बॉबी देओल की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है, तो वहीं रणबीर कपूर का लव इंट्रेस्ट बनीं तृप्ति डिमरी अपने बोल्ड सीन्स सीन के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं।
वहीं, हाल में तृप्ति डिमरी ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘एनिमल’ में उनके इंटिमेट और बोल्ड सीन को लेकर अपने माता-पिता का रिएक्शन बताया है। एक्ट्रेस ने एक न्यू ज पोर्टल के साथ अपने इंटरव्यू में बताया कि जब उनके माता-पिता ने उनके ये सीन देखते तो उनको कैसा लगा और उन्होंने क्या कहा।
इंटीमेट सीन देखकर हैरान रह गए थे तृप्ति के माता-पिता
तृप्ति ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘फिल्म देखने के बाद मेरे पेरेंट्स थोड़ा शॉक्ड हो गए थे। उन्होंने कहा कि हमने कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा और तुमने यह कर दिखाया। उन्हें उस सीन से उबरने में थोड़ा समय लगा। हालांकि वो मेरे लिए बहुत स्वीट थे। उन्होंने कहा कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन ठीक है, कोई नहीं। माता-पिता होने के नाते हम जरूर ऐसा महसूस करेंगे। मैंने उनसे कहा कि मैं कुछ भी गलत नहीं कर ही हूं।’
‘मैं एक एक्ट्रेस हूं’
एक्ट्रे्स ने आगे कहा कि ‘यह मेरा काम है और जब तक मैं सहज और सुरक्षित हूं, मुझे इसमें कोई समस्या नहीं दिखती। मैं एक एक्ट्रेस हूं और जो किरदार मैं निभाती हूं, उसके लिए मुझे 100 प्रतिशत ईमानदार रहना होता है और मैंने वही किया। किस्मत से मेरे मामले में मैं इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि मैं ‘बुलबुल’ में रेप का सीन सूट कर रही थी और मुझसे बार-बार पूछा जा रहा था कि क्या मैं ठीक हूं।’
बता दें कि इंटीमेट सीन वायरल होने के बाद से ही तृप्ति की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। 2 लाख से बढ़ कर उनके इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं। जहां तृप्ति की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। इसी बीच तृप्ति डिमरी को नेशनल क्रश भी घोषित कर दिया गया।