रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से रातों रात नेशनल क्रश बनने वाली तृप्ति डिमरी के करियर की जर्नी आसान नहीं रही है। उन्होंने फिल्म ‘लैला मजनू’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसके बाद वो ‘बुलबुल’, ‘कला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग ‘एनिमल’ के बाद कई गुना बढ़ गई। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने एक्ट्रेस बनने का फैसला लिया था तो उनके रिश्तेदारों ने उनके परिवार को काफी खरी खोटी सुनाई थी। दरअसल, तृप्ति डिमरी आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 23 फरवरी, 1994 में गढ़वाल में हुआ था। उनके बर्थडे के मौके पर आपको उनके बारे में बता रहे हैं, जब उनको ताने सुनने पड़े थे।
रिश्तेदारों ने कहा- बिगड़ जाएगी
तृप्ति, कैटरीना कैफ के Kay Beauty बाय कटरीना के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दीं, जहां उन्होंने अपने बारे में काफी कुछ बताया। उन्होंने कहा, “मैं उत्तराखंड से हूं, लेकिन मैं पली बड़ी दिल्ली में हूं तो मेरे पेरेंट्स और परिवार भी दिल्ली में ही है। जब मैं बॉम्बे (मुंबई) आई तो मेरे लिए हर दिन एक कमरे में 50-60 लोगों के सामने जाना मुश्किल था। समाज में ऐसे लोग थे और मेरे परिवार में भी जिन्होंने मेरे पेरेंट्स से घटिया बातें कही। जैसे कि “आपने अपनी बेटी इस प्रोफेशन में क्यों भेजी, वो बिगड़ जाएगी, वो गलत लोगों के साथ घूमेगी फिरेगी, गलत फैसले लेगी। कोई उससे शादी नहीं करेंगे, अब उसकी शादी नहीं होगी।”
मैंने उम्मीद छोड़ दी थी; तृप्ति
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें लगने लगा था कि अब कुछ नहीं होने वाला। “एक ऐसा प्वाइंट आया जब मैं कंफ्यूज थी, क्योंकि मैंने उम्मीद छोड़ दी थी, कोई काम नहीं था। लेकिन मुझे एक बात पता थी कि मैं अपने पेरेंट्स के पास वापस नहीं जाऊंगी और कहूंगी नहीं, मैं ये नहीं कर पाई।” एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी पहली फिल्म ‘लैला मजनू’ की रिलीज पर उनके माता-पिता को उन पर गर्व महसूस हुआ था।
नेशनल क्रश बनने का हुआ फायदा
‘एनिमल’ फिल्म के बाद तृप्ति नेशनल क्रश बनीं और इसे लेकर भी उन्होंने बात की। उन्होंने कहा, “मैं भगवान को शुक्रिया करना चाहूंगी। मैंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की हैं, चाहे वे पुरानी फिल्में हों जो मैंने पहले की थीं, या जो हाल ही में रिलीज हुई हैं, मैं मुझे अपने दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। लोगों को मेरा काम पसंद आया है और उन्होंने इसके बारे में बात की है। बता दें कि तृप्ति की ‘लैला मजनू’ फिल्म अब दोबारा थिएटर में रिलीज हुई है और पहले से ज्यादा अच्छी कमाई कर रही है।
इसके अलावा हाल ही में तृप्ति डिमरी हाल ही में आई फिल्म ‘बैड न्यूज’ में नजर आईं। इसके साथ ही वो अब ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। ये कॉमेडी ड्रामा फिला्म 11 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है।