Total Dhamaal Movie Review, Box Office Collection: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कॉमेडी के साथ एडवेंचर का भी तड़का है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म आपको खूब हंसाती है। फिल्म में रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अशरद वारसी, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा जैसे सितारे भी हैं। फिल्म की कहानी 50 करोड़ रुपए के राज पर गढ़ी गई है। फिल्म में यह सभी सितारे अलग-अलग टीम में 50 करोड़ रुपए का बैग खोजते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में राज यही है कि आखिर यह लॉटरी किसकी लगती है और कौन-सी टीम जनकपुर पहले पहुंचती है क्योंकि राज तो यहीं छिपा है।
अब बात करें फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन की तो क्रिटिक्स और पब्लिक की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। दरअसल काफी वक्त के बाद एक अच्छी कॉमडी फिल्म बड़े सितारों के साथ रिलीज हुई है। खास बात यह है कि फिल्म में अनिल, अजय और माधुरी की तिकड़ी है, जिनकी पहले से ही जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ठीक-ठाक कमाई कर पाने में सफल होगी। फिल्म का म्यूजिक भी शानदार है। बॉलीवुड सेलेब्स भी ‘टोटल धमाल’ को लेकर काफी उत्साहित हैं।
‘टोटल धमाल’ को देखने का प्लान बनाने से पहले ये रिव्यू जरुर पढ़ लें
'टोटल धमाल' की रिलीज के बाद माना जा रहा है कि रणवीर सिंह की 'गली बॉय' की कमाई में प्रभाव पड़ सकता है। ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर, ''गली बॉय को लोगों ने सराहा है लेकिन केवल कुछ ही शहरों जैसे मुंबई, पुणे और बैंगलोर। फिल्म को नॉर्थ में कम माउथ पब्लिसिटी मिली, वहीं अन्य राज्यों में उससे भी कम। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि गली बॉय टोटल धमाल की कमाई पर प्रभाव डालेगी। मुझे लगता है कि लोगों की टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर पहली पसंद होगी।''
अजय और अनिल कपूर की फिल्म 'टोटल धमाल' ने देश के सभी बॉक्स ऑफिस पर करीब 25-30 प्रतिशत की शुरुआत की है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म को ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत मिली है।
'टोटल धमाल' की रिलीज के बाद अजय देवगन के फैन्स बेहद उत्साहित हैं। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखने के बाद माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई कर सकती है और फिल्म को वीकेंड का भी भरपूर फायदा मिलेगा।
'टोटल धमाल' को लेकर सेलेब्स ने भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ओवरसीज मार्केट भी फिल्म को देखने के लिए लोग सुबह से सिनेमाघर पहुंच रहे हैं।
अजय देवगन और अनिल कपूर स्टारर 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की सुबह से ही आग लगा रही है। फिल्म को जयपुर, अहमदाबाद और नागपुर जैसे शहरों में अच्छी शुरुआत मिली है। माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 14-15 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोटल धमाल ने भारत में अच्छी ओपनिंग की है। फिल्म के ज्यादातर मार्निंग शोज हाउसफुल रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म सिंगल स्क्रीन पर जबरदस्त कमाई कर सकती है।
फिल्म को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म को शानदार बताया है। तरण के मुताबिक, फिल्म आपको एंटरटेनमेंट का जबरदस्त ऑफर देती है। फिल्म को तरण ने पांच से 4 स्टार्स दिए हैं।
मार्निंग शो देखने के बाद एक दर्शक ने लिखा- फिल्म को अभी देखा। टोटल धमाल फुल पैसा वसूल है। जॉनी लीवर ने दिल जीत लिया है। जावेद जाफरी भी बहुत फनी हैं। परफेक्ट एंटरटेनमेंट का डोज है। जाइये और वीकेंड शानदार मनाइए।