Total Dhamaal Movie Review: अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अजय देवगन समेत अन्य सितारों से भरपूर फिल्म ‘टोटल धमाल’ 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में दिग्गज कलाकार 50 करोड़ रुपए का बैग खोजते हुए नजर आ रहे हैं। पैसों का लालच इन सितारों को कई मुश्किलों में भी डालता है। फिल्म में राज यह है कि आखिर किस सितारे की टीम उस पैसे को पाने में कामयाब हो पाती है।
कॉमेडी और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘टोटल धमाल’ शुरुआत में धीमी रफ्तार से चलती है। फिल्म की कहानी में रोमांचक मोड़ उस वक्त आता है जब एक शख्स 10-12 लोगों के सामने 50 करोड़ रुपए के राज के बारे में बताता है। इसके बाद यह लोग फैसला करते हैं कि जो जनकपुर पहले पहुंचेगा 50 करोड़ रुपए उसके हो जाएंगे। चार टीम में बंटे इन लोगों के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन होता है कि आखिर जनकपुर पहले कौन पहुंचेगा?
Total Dhamaal Movie Review, Box Office Collection LIVE Updates:
जनकपुर पहुंचकर पैसा लूटने के लालच में यह सभी अपनी जिंदगी को ही मुसीबत में डाल लेते हैं। मुश्किल घड़ी में किस तरह से कॉमेडी का तड़का लगता है यह ‘टोटल धमाल’ में बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में कई ऐसे मौके आते हैं जब आप हंसने के लिए मजबूर हो जाते हैं। फिल्म के गाने भी काफी हाई वैल्यूम से भरपूर हैं, आपको थिरकने पर मजबूर करते हैं। ‘टोटल धमाल’ फिल्म ‘धमाल’ की तीसरी सीरीज है। फिल्म में रितेश देशमुख, अशरद वारसी, संजय मिश्रा का रोल पहले जैसा ही है। फिल्म में माधुरी दीक्षित और ईशा गुप्ता की नई एंट्री हुई है। हंसी के गुबारों और कलाकारों की एक्टिंग को देखते हुए ‘टोटल धमाल’ फिल्म को जनसत्ता.कॉम की ओर से पांच में से 2.5 स्टार्स दिए गए हैं। इसके पहले के पार्ट ‘धमाल’ और ‘धमाल-2’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुए थे।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)