Total Dhamaal Box Office Collection: मल्टीस्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के तीसरे वीक में भी जबरदस्त कमाई करने में सफल हो रही है। खास बात यह है कि फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मिलाकर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। जबकि भारत के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 150 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गई है। ‘टोटल धमाल’ ने तीसरे वीक के मंगलवार को 1 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई की। सोमवार को फिल्म ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए का बिजनेस किया था। रविवार को फिल्म ने 3 करोड़ 95 लाख रुपए का बिजनेस किया। शनिवार को फिल्म 2 करोड़ 26 लाख रुपए की कमाई करने में सफल हुई। वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए का कारोबार किया था। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 143 करोड़ 56 लाख रुपए हो गया है। इसके अलावा फिल्म ओवरसीज मार्केट में 43 करोड़ 32 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ”टोटल धमाल को लगातार दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। विदेश में भी फिल्म शानदार कमाई करने में सफल रही है। इसके अलावा अजय देवगन के करियर की ‘टोटल धमाल’ ‘गोलमाल अगेन’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके साथ ही साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘उरी’ के बाद ‘टोटल धमाल’ दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

‘टोटल धमाल’ के अलावा सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका-छुपी’ और अमिताभ-तापसी की फिल्म ‘बदला’ भी मौजूद हैं। यह दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो रही हैं। हालांकि नई रिलीज के बावजूद भी ‘टोटल धमाल’ की कमाई में खास प्रभाव नहीं पड़ा है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी ‘टोटल धमाल’ को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन दर्शकों के बीच फिल्म ने कमाल कर दिखाया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)