Total Dhamaal Box Office Collection Day 2: फिल्म टोटल धमाल दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है। माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, बोमन इरानी जैसे स्टार्स से सजी फिल्म टोटल धमाल ने ओपनिंग डे पर खूब धमाल मचाया है। फिल्म देखने दर्शक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं तो जाहिर है कि फिल्म की कमाई भी शानदार होगी। ऐसे में फिल्म ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा कमाई कर चुकी है।

फिल्म ने अपने फर्स्ट डे पर 16.50 करोडज रुपए कमाए। जबकि अंदाजे लगाए गया थे कि फिल्म ‘टोटल धमाल’ पहले दिन में 13 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। वहीं अब दूसरे दिन फिल्म ने 20.40 करोड़ रुपए कमाए। माना जा रहा था कि इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म टोटल धमाल को वीकेंड का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा। ऐसे में देखा जा सकता है कि फिल्म ने शुक्रवार और शनीवार को धमाकेदार कमाई की है। अब सबकी नजरें रविवार के कलेक्शन की तरफ है। बता दें, देशभर में अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 36.90 करोड़ रुपए जुटा चुकी है।

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी ‘टोटल धमाल’ कमाल कर रही है। अपने ओपनिंग डे पर फिल्म 8.74 (1.23 मिलियन डॉलर) करोड़ रुपए कमा चुकी है। ब्रेकअप की बात करें तो- यूएस+ कनाडा में फिल्म ने 235 हजार डॉलर, यूएई+ GCC में 700 हजार डॉलर, यूके में 93 हजार डॉलर, ऑस्ट्रेलिया में 70 हजरा डॉलर और न्यूजीलैंड में 30 हजार डॉलर कमा चुकी है।

बता दें, फिल्म ‘टोटल धमाल’ देशभर में 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। ओवरसीज 786 और वर्ल्ड वाइड 4486 स्क्रीन्स पर फिल्म को जगह मिली है। ‘टोटल धमाल’ फिल्म धमाल की तीसरी सीरीज है। इससे पहले धमाल का सीक्वल ‘डबल धमाल’ आया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा पहली फिल्म में संजय दत्त, रितेश देशमुख, आशीष चौधरी, जावेद जाफरी और अरशद वारसी थे। फिल्म धमाल ने दर्शकों को खूब हंसाया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)