Total Dhamaal Box Office Collection Day 13: कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘टोटल धमाल’ 22 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्तों को वक्त बीत चुका है। हालांकि फिल्म की अभी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है। ‘टोटल धमाल’ ने वीक-डे टेस्ट में भी सफल साबित हुई है। फिल्म ने बुधवार को 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। दूसरे वीक के मंगलवार को फिल्म ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए का कलेक्शन किया। सोमवार को फिल्म ने 6 करोड़ 3 लाख रुपए की कमाई की। वहीं रविवार को फिल्म ने 11 करोड़ 45 लाख रुपए का कारोबार किया था। शनिवार को 7 करोड़ 2 लाख रुपए का कारोबार किया। शुक्रवार को फिल्म 4 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही थी।
‘टोटल धमाल’ फिल्म ने पहले वीक में 94 करोड़ 55 लाख रुपए का बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 130 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा- ‘टोटल धमाल लगातार लोगों के बीच उनकी फेवरेट बनी हुई है। मेट्रो सिटीज में फिल्म की स्क्रीन्स में कटौती होने के बाद भी कुल कमाई में अच्छा इजाफा कर रही है।’
बता दें कि ‘टोटल धमाल’ की कमाई में नई रिलीज हुई फिल्मों ‘लुका-छुपी’ और ‘सोनचिड़िया’ से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। फिलहाल ‘टोटल धमाल’ के लेकर अब लोगों की निगाहें 150 करोड़ के क्लब पर टिकी हुई हैं। हालांकि ‘टोटल धमाल’ को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू नहीं हासिल हुए थे। लेकिन फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है। फिल्म को मिले निगेटिव कमेंट्स को लेकर निर्देशक इंद्र कुमार का कहना है कि उनकी ‘बेटा’, ‘इश्क’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘टोटल समेत’ कई फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। लेकिन फिल्में लोगों को पसंद आई थीं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)