फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और ज्यादातर लोग अपने घरों में रहकर त्योहार मनाना पसंद करने लगे हैं। लोग अपने घर में रहकर पकवान खाते हैं और बिंजवॉच करते हैं। नवंबर शुरू हो रहा है और हम आपको ऐसे कुछ टॉप ओटीटी ओरिजिनल सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए। Ormax ने ओटीटी ओरिजिनल की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें टॉप 10 फिल्में और वेब शोज शामिल हैं।
इन फिल्मों और वेब सीरीज ढेर सारा सस्पेंस, अंडरवर्ल्ड और सर्वाइवल के बारे में हैं। सभी अक्टूबर के महीने में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। अगर आप बिंजवॉचिंग करते हैं तो आपको इस लिस्ट पर नजर मार लेनी चाहिए।
‘काला पानी’
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 18 अक्टूबर से ‘काला पानी’ स्ट्रीम हो रही है। इसमें मोना सिंह और आशुतोष गोवारिकर मुख्य किरदार में हैं। ये एक सर्वाइवल ड्रामा है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। ऑरमैक्स की लिस्ट में ये पहले नंबर पर है।
‘लौकी 2’
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘लोकी’ का दूसरा सीजन आ चुका है। 6 अक्टूबर से दूसरा सीजन स्ट्रीम हो रहा है। ऑरमैक्स की लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर है। जो लोग हॉलीवुड के शोज देखना पसंद करते हैं, उन्हें इसे जरूर देखना चाहिए।
‘एस्पिरेंट्स 2’
ऑरमैक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीवीएफ की सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ का दूसरा सीजन है। इसमें अभिलाष थपलियाल, नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार और सनी हिंदुजा हैं। ये वेब शो अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रहा है।
‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’
चौथे नंबर पर मिलन लुथरिया की सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली है। ये 60 के दशक की कहानी पर आधारित है, जिसमें ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
‘आर्या 3’
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ का तीसरा पार्ट 3 नवंबर को रिलीज हो चुका है। दर्शकों ने पहले और दूसरे सीजन को भी काफी पसंद किया था और अब तीसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।
‘मैन्शन 24’ और ‘मुंबई डायरीज’
छठे नंबर पर हॉरर, थ्रिलर सीरीज ‘मैन्शन 24’ है। ये 17 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इसके बाद सातवें स्थान पर ‘मुंबई डायरीज’ का सीजन 2 है। जो अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहा है।
‘खुफिया’, ‘जैन वी’ और ‘बॉम्बे मेरी जान’
आठवें नंबर पर नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘खुफिया’ है, नौवें स्थान पर’जेन वी’ है, अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। और 10वें नंबर पर अंडरवर्ल्ड की कहानी ‘बॉम्बे मेरी जान’ है। जो अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है।