अक्टूबर के महीने में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। इस डिजिटल युग में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा लोग ओटीटी को पसंद कर रहे है, क्योंकि यूजर्स को ओटीटी पर उनके मन के मुताबिक कुछ न कुछ नया मिल जाता है। ओटीटी का बढ़ता हुआ क्रेज देखते हुए मेकर्स भी नए-नए तरह के आइडिया और अलग-अलग कहानियों को लेकर आ रहे हैं।

इस महीने दर्शकों के लिए काफी कुछ एंटरटेनिंग आ रहा है। जहां अक्टूबर में कई त्यौहार आपका इंतजार कर रहे हैं। वहीं हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कई वेब सीरीज भी आपको एंटरटेन के लिए तैयार है। इनमें से कुछ नई वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं वहीं कुछ ऐसी वेब सीरीज भी हैं जिनका अगला सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। अक्टूबर में मनोरंजन का महाडोज मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में।

लास्ट सीन अलाइव

एक्शन थ्रिलर फिल्म लास्ट सीन अलाइव 1 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है। फिल्म में जेरार्ड बटलर और जैमी अलेक्जेंडर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसकी पत्नी गैस स्टेशन से अचानक गायब हो जाती है और वह उसे ढूंढने के लिए वो किस हद तक जाता है।

ईशो

मर्डर मिस्ट्री पर आधारित यह वेब सीरीज 5 अक्टूबर को सोनी लिव पर यह सीरीज रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

कार्तिकेय 2

साउथ सिनेमा की छोटे बजट की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब यह फिल्म ओटीटी पर आ रही है। कार्तिकेय 2 जी5 पर 5 अक्टूबर से स्ट्रीम की जाएगी। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम भाषाओं में भी स्ट्रीम की जाएगी।

मुंबई माफ़िया

मुंबई पुलिस और क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड के बीच की यह कहानी नेटफ्लिक्स पर अक्टूबर में ही रिलीज होने जा रही है। इस कहानी में क्रिमिनल गैंग,हिंसक ऑपरेशन, रैकेट, ड्रग ट्रैफिकिंग और आतंकवाद को दिखाया जाएगा वहीं दूसरी तरफ पुलिस शहर को इनसे बचाने की कोशिश करेगी।

मजा मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित स्टारर ‘मजा मा’ 6 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित इस फिल्म में माधुरी के अलावा गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकर और निनाद कामत नजर आने वाले हैं। माजा मा एक पारिवारिक फिल्म है।