नए महीने की शुरुआत के साथ ही ओटीटी लवर्स नई रिलीज का इंतजार करने लगते हैं। एक तरफ जहां दर्शक नए-नए कंटेंट खोजते हैं तो वहीं दूसरी तरफ मेकर्स भी लोगों के लिए कई तरह के कंटेंट पेश करते हैं। सिनेमा प्रेमियों के लिए नवंबर का महीना काफी मनोरंजक होने वाला है। इस महीने में ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। हिंदी, अंग्रेजी और दक्षिण भारतीय भाषाओं की इन फिल्मों में से कुछ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ओटीटी पर उतर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी इस महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की वॉचलिस्ट तैयार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। तो चलिये जानते हैं कि अगले महीने में कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिलेगी।
द टेकओवर
नवंबर महीने की शुरुआत आप डच क्राइम एक्शन फिल्म द टेकओवर से कर सकते हैं। यह नेटफ्लिक्स पर पहली नम्बर को स्ट्रीम की जाएगी। इसकी कहानी एक एथिकल हैकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक प्राइवेट स्कैंडल को उजागर करने के बाद कत्ल के केस में फंसा दी जाती है।
‘ब्लॉकबस्टर’
यह वेब सीरीज ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 3 नवंबर को रिलीज होगी। यह एक फुल कॉमेडी सीरीज है। सकी कहानी उस मैनेजर की है, जो कई मुश्किलों के बीच अपने स्टोर को खोलने की कोशश करता है।
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ इस साल 9 सितंबर को फिल्मीं पर्दे पर रिलीज की गई थी। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 नवंबर को स्ट्रीम की जाएगी।
पोन्निइन सेल्वन-1
ऐश्वर्या राय और विक्रम स्टारर फिल्म ‘पोन्निइन सेल्वन-1’बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तहलका मचाने के लिए तैयार है. ‘पोन्निइन सेल्वन-1’ सभी प्राइम मेंमबर्स के लिए 4 नवंबर को स्ट्रीम की जाएगी।
तनाव
इसमें कश्मीर की कहानी को दिखाया जाएगा। वहां के राजनीतिक और सामाजिक परिपेक्ष्य को दिखाया जाएगा। इस शो में 2017 के पहले के समय को दिखाया जाएगा। जिसे 11 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज़ किया जाएगा।
मोनिका ओ माय डार्लिंग
राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर मोनिका ओह माई डार्लिंग नेटफ्लिक्स पर 11 नवंबर को रिलीज होगी। यह एक सस्पेंस थ्रिलर से भरी फिल्म है।