सिनेमाघरों में इस वक्त हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर और बार्बी की धूम मची हुई है। साथ ही इस शुक्रवार को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज होन जा रही है। सिनेमाघरों की तरह हर हफ्ते ओटीटी पर नई-नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं।

मूवी लवर्स  हर वीक प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, ज़ी5 जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों पर अपनी पसंदीदा फिल्मों और सीरीज की रिलीज का इंतजार करते हैं। ओटीटी पर बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है।

इधर, हाल-फिलहाल में डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी ‘बवाल’ से लेकर ‘ब्लाइंड’ तक कई फिल्में आई हैं। और वेब सीरीज भी रिलीज हुई हैं। वहीं अब इस हफ्ते मनोरंजन के लिए जबरदस्त फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। ‘कालकूट’ से लेकर ‘पैराडाइज’ और ‘द फ्लैश’ तक काफी कुछ स्ट्रीम होने वाला है। पढ़िए पूरी लिस्ट।

कालकूट

विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और सीमा बिस्वास स्टारर ये कहानी कालकूत 27 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। इसकी कहानी एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर रविशंकर तिवारी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक एसिड अटैक के मामले की छानबीन करता है।

वन फ्राइडे नाइट

एक्ट्रेस रवीना टंडन की ‘वन फ्राइडे नाइट’ का निर्देशन मनीष गुप्ता ने किया है, निर्माता ज्योति देशपांडे हैं। सोमवार को इसका टीजर जारी किया गया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘क्या होता है जब वन फ्राइडे नाइट पर एक रोमांचक समय दुःस्वप्न में बदल जाता है। यह सीरीज 28 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है।

कैप्टन फॉल

यह नेटफ्लिक्स की सीरीज है। इसे 28 जुलाई को रिलीज किया जा रहा है। इस सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैप्टन कैसे तस्करी के मामले में घिर जाता है और मुसीबत में फंस जाता है।

डीपी सीजन 2

डीपी सीरीज के आने की कहानी आपको इस सीजन में देखने को मिलेगी। ये सीरीज 28 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

गुड ओमेन्स सीजन 2

यह सीरीज 28 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। यह एक कॉमेडी सीरीज है। इसमें दो लोगों की कहानी है। इनमें से एक दानव है और एक देवदूत है। वे दोनों नरक और स्वर्ग का धरती पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

डीपी सीजन 2

डीपी सीज़न 2 वर्ल्ड वाइड नेटफ्लिक्स पर 28 जुलाई, 2023 को रिलीज किया जाएगा। डीपी सीजन 2 की कहानी वही से आगे बढ़ेगी जहां पहला सीजन खत्म हुआ था।