ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म बन गया है। जुलाई के दूसरे हफ्ते में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज की सौगात मिलने वाली है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा, वूट और जी 5 पर कुछ एक्साइटिंग मूवीज और वेब सीरीज के साथ हाजिर होने वाले हैं। यानी जुलाई का दूसरा हफ्ता मनोरंजन का फुल पैकेज लाने वाला है।
ऐसे में हम आपके लिए सभी ओटीटी फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। आप यहां जान सकते हैं उन वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट जिनका आप इस हफ्ते ओटीटी पर इंजॉय कर सकेंगे।
द ट्रायल
काजोल स्टारर सीरीज ‘द ट्रायल’ एक हाउस वाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति के जेल जाने पर अपने परिवार के लिए 13 साल बाद एक लॉ फर्म में काम पर लौटती हैं। इसे डिज्नी + हॉटस्टार पर 14 जुलाई को स्ट्रीम किया जाएगा। यह सीरीज रॉबर्ट किंग और मिशेल किंग की ‘द गुड वाइफ’ का हिंदी वर्जन है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काजोल की लॉन्चिंग सीरीज है। सीरीज में काजोल के साथ एक्टर जीसू सेनगुप्ता भी हैं।
कॉलेज रोमांस
पॉपुलर बेव सीरीज ‘कॉलेज रोमांस सीजन 4’ में गगन अरोड़ा, अपूर्वा अरोड़ा, केशव साधना, श्रेया मेहता, नुपुर नागपाल, जाहन्वी रावत और एकलवे कश्यप लीड रोल में हैं। बता दें कि ‘कॉलेज रोमांस 4’ 14 जुलाई से केवल सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा।
कोहरा
‘कोहरा’ 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें बरुण सोबती, सुविंदर विक्की, हरलीन सेठी, मनीष चौधरी, वरुण बडोला और राचेल शेली हैं। इसकी कहानी दो पुलिसवालों की कहानी है जो एक एनआरआई दूल्हे की मौत की जांच करने की कोशिश करते हैं, जो अपनी शादी से कुछ दिन पहले मरा हुआ मिलता है।
माया बाजार फॉर सेल
‘माया बाजार फॉर सेल’ एक सटायर वेब सीरीज है जो 14 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम होगी। इस शो में नवदीप पल्लापोलू, ईशा रेब्बा, नरेश विजया कृष्णा, हरि तेजा, झाँसी लक्ष्मी, मेयांग चांग, सुनैना और कोटा श्रीनिवास राव जैसे कलाकार शामिल हैं।
किंग द लैंड
यह एक कोरियन सीरीज है। यह 13 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है।
बर्ड बॉक्स बार्सिलोना
‘बर्ड बॉक्स बार्सिलोना’ फिल्म 14 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘बर्ड बॉक्स’ का स्पिन-ऑफ सीक्वल है।
इश्क-ए-नादान
यह फिल्म जियो सिनेमा पर 14 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मोहित रैना और लारा दत्ता लीड रोल में नजर आएंगे।