हर महीने ओटीटी पर कुछ खास का इंतजार करने वाले लोगों के लिए ये महीना अच्छा साबित होने जा रहा है। मई की पूरे महीने ऑटीटी पर इंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है।
नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार से लेकर, डिजनी प्लस, जी5 और जिओसिनेमा तक, की प्लेटफार्म पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज जल्द रिलीज होने वाली है। इसमें वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया से एंट मैन एंड द वास्प क्वान्टिमैनिया मार्वल सिनेमैटिक तक इस महीने रिलीज होने जा रही हैं। जहां ओटीटी पर आपको ये शानदार फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी।
वहीं सिनेमाघरों में द केरल स्टोरी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अगर आप जानना चाहते हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द क्या देख सकते हैं और क्या-क्या नया रिलीज हो रहा है तो चलिए एक नजर डालते हैं।
भेड़िया
हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया ने वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म है। इसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि सिनेमाघरों में इस फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की थी। अब यह बहुप्रतीक्षित फिल्म भेड़िया डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 26 मई को रिलीज हो रही है।
‘द नाइट मैनेजर’ सीजन 2
अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, तिलोत्तमा शोम और शोभिता धुलिपाला स्टारर ‘द नाइट मैनेजर’ के दूसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। आप इस शो को 30 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
‘सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 3’
सिटी ऑफ ड्रीम्स का डायरेक्शन नागेश कुकुनूर ने किया है। इसमें अतुल अतुल कुलकर्णी, प्रिया बापट, सचिन पिलगांवकर, सुशांत सिंह, एजाज खान, रणविजय सिंह सहित कई जाने-माने स्टार्स हैं। इस सीरीज को जल्द ही डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। सिटी ऑफ ड्रीम्स के सीजन 1 और 2 को दर्शकों ने बहुत प्यार किया है। वहीं अब इस सीरीज की तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है।
कटहल
सान्या मल्होत्रा की कॉमेडी-ड्रामा कटहल को यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और मोबा नामक एक काल्पनिक शहर में बनाई गई है। फिल्म की कहानी एक स्थानीय राजनेता के बगीचे से लापता कटहल के रहस्य के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में सान्या मल्होत्रा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। फिल्म में राजपाल यादव, विजय राज, अनंत जोशी, नेहा सराफ, गोविंद पांडे और शशि रंजन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये सीरीज 19 मई को टेलिकास्ट की जाएगी।
क्वांटुमैनिया
एंट मैन एंड द वास्प क्वान्टिमैनिया मार्वल सिनेमैटिक की पांचवा पार्ट है। थिएटर्स में ये फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हुई थी। वहीं इस फिल्म का आप ओटीटी पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये आपको 17 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।
ताज 2
नशरुद्दीन शाह की सीरीज ताज का दूसरा सीजन 12 मई को स्ट्रीम होगा और हर शुक्रवार को इसके नए एपिसोड दिखाए जाएंगे। इस सीजन में अनारकली की मौत के बाद सलीम द्वारा मुगल साम्राज्य से बदला बताया जाएगा।
दहाड़
सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह स्टारर क्राइम ड्रामा ‘दहाद’ का प्रीमियर 12 मई को प्राइम वीडियो पर होगा। इस शो को रुचिका ओबेरॉय के साथ रीमा कागती द्वारा निर्देशित किया गया है। इस में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हैं।
विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन-सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा बॉक्स सिनेमाघरों में थिएटर तक ऑडियंस लाने में नाकामयाब रही। इस तमिल फिल्म को हिंदी में सेम टाइटल के साथ रिलीज किया गया था। पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में बनी ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म जियो सिनेमा पर आठ मार्च को रिलीज होगी। सैफ-ऋतिक के अलावा राधिका आप्टे ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।