Top Ott Release: बीते कुछ सालों से ओटीटी का क्रेज दर्शकों के बीच काफी ज्यादा बढ़ गया है। लॉकडाउन के समय ओटीटी ने लोगों का काफी मनोरंज की किया है। सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों को उनके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार रहता है।

ऐसे में ओटीटी पर आए दिन दर्शकों की पसंद का कुछ ना कुछ नया रिलीज होता ही रहता है। मई का महीना शुरू हो चुका है और महीने की शुरूआत के साथ सिनेमाघरों में जहां ‘द केरल स्टोरी’ धमाल मचा रही है तो वहीं कुछ फिल्में और सीरीज ओटीटी पर भी आ चुकी हैं।

ओटीटी पर रिलीज हो चुकी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के साथ मूवीज और सीरीज से आप अपने टाइम को पास कर सकते हैं। इसी के साथ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा भी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। अगर आप भी अपने मनोरंजन के लिए बेहतर की तलाश कर रहे हैं तो आप हाल ही में रिलीज हुई इन 5 सीरीज और फिल्मों का लुफ्त उठा सकते हैं।

तू झूठी मैं मक्कार

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म को फिल्मी पर्दे पर दर्शकों का बहुत प्यार मिल चुका है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 3 मई को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को ओटीटी पर भी काफी पसंद किया जा रहा है।

सास बहू और फ्लेमिंगो

क्राइम और एक्शन को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए भी ओटीटी पर कोई कमी नहीं है। सास बहू और फ्लेमिंगो सीरीज को आईएमडीबी ने 8.5 की रेटिंग दी गई है। यह बेहतरीन सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की गई है। इस सीरीज में डिंपल कपाड़िया, ईशा तलवार, अंगिरा धर, नसीरुद्दीन शाह और राधिका मदान ने अभिनय किया है. इस सीरिज की कहानी में एक सास अपनी दो बहुओं, और एक बेटी के साथ मिलकर ड्रग्स का बिजनेस करती है।

विक्रम वेधा

सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म विक्रम वेधा भी जियो सिनेमा पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म का दर्शकों को बेस्ब्री से इंतजार था। यह फिल्म 2017 में इसी नाम से रिलीज हुई एक तमिल फिल्म का रीमेक है।

यंग जेडी एडवेंचर

साइंस फिक्शन को पसंद करने वालों को लिए इस सीरीज में दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की फुल डोज है। इस सीरीज का लुत्फ डिज्नी+हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।

फायरफ्लाइज: पार्थ और जुगनू

इस फिल्म की कहानी 14 वर्षीय पार्थ नामक एक लड़के की है, जो भीम मुक्तेश्वर के प्रेत-आत्माओं वाले जंगल के एक रहस्यमयी बच्चे जुगनू से मिलता है, जो जादूई पेड़ को बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं। इस फिल्म को IMDb रेटिंग 9.6 मिली है। फायरफ्लाइज: पार्थ और जुगनू 5 मई को Zee5 पर रिलीज हुई है।