Top most searched celebs 2025: ये साल खत्म होने जा रहा है और साल के अंत में, गूगल इंडिया ने 2025 की टॉप सर्च का खुलासा किया है और सबसे ज्यादा खोजे गए अभिनेताओं और मीडिया हस्तियों की सूची जारी की है। चार नामों की घोषणा की गई है, जिनमें तीन एक्टर्स और एक यूट्यूबर हैं, जो पूरे साल गूगल ट्रेंड्स में छाए रहे।
सैफ अली खान
सैफ अली खान 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले अभिनेता बन गए हैं। बॉलीवुड स्टार के लिए यह साल मुश्किलों भरा रहा। फरवरी में एक घुसपैठिए ने अभिनेता को बेरहमी से चाकू मार दिया था, जब वह अपने बेटे जहांगीर अली खान को बच्चे के कमरे में घुसे हमलावर से बचाने की कोशिश कर रहे थे। सैफ ने अकेले ही बहादुरी से घुसपैठिए का मुकाबला किया, लेकिन उनकी पीठ में चाकू लग गया, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई। हमले के बाद अभिनेता महीनों तक खबरों में रहे, लेकिन बाद में वह ठीक हो गए और घुसपैठिए को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन में बना राज और सिमरन का स्टैच्यू, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
अहान पांडे और अनीत पड्डा
अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों को निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से एक शानदार शुरुआत मिली। उनकी फिल्म ने तो खूब चर्चा बटोरी ही, साथ ही इस ऑन-स्क्रीन जोड़ी के असल जिंदगी में डेटिंग करने की अफवाहों ने भी इस चर्चा को और बढ़ा दिया, जिससे वे 2025 के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले अभिनेताओं में से दो बन गए। हालांकि दोनों ने ही ये साफ कर दिया कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Trophy: सामने आई ‘बिग बॉस 19’ की चमचमाती ट्रॉफी की तस्वीर, जानें क्या होगी प्राइज मनी?
रणवीर इल्लाहबादिया
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इस साल गूगल पर तीसरे सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलिब्रिटी रहे। समय रैना के शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ पर अपनी अभद्र टिप्पणी के बाद यूट्यूबर विवादों में आ गए। उनकी टिप्पणी की सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना और आक्रोश हुआ। हालांकि उन्होंने इसके लिए माफी मांगी, लेकिन उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं और अदालत ने उनके पॉडकास्ट पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी। मगर मार्च 2025 में, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस शर्त पर द रणवीर शो फिर से शुरू करने की अनुमति दी कि वह “नैतिकता और शालीनता” बनाए रखेंगे।
