2024 में हॉरर फिल्मों का बोलबाला काफी देखने के लिए मिला। पिछले साल ‘मुज्या’ से लेकर ‘भूल भुलैया 3’ और ‘स्त्री 2’ तक सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाए। छोटे बजट की हॉरर फिल्मों ने बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्मों को टक्कर दी है। ऐसे में आज हम आपको उस हॉरर फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका आईएमडीबी की टॉप रेटिंग में शामिल है। उसे 10 में से 7 रेटिंग दी गई है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखकर मनोरंजन का आनंद उठा सकते हैं। ये आपके वीकेंड को परफेक्ट बना सकती है।

दरअसल, जिस हॉरर फिल्म के बारे में हम बता रहे हैं वो ‘मुज्या’ से लेकर ‘भूल भुलैया 3’ और ‘स्त्री 2’ में से कोई नहीं है बल्कि साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘बारबेरियन’ है। इसकी कहानी एक महिला की इर्द-गिर्द घूमती है। ये महिला एक किराए का घर लेती है, जिसे देखने के लिए वो घर में पहुंचती है तो इस दौरान उसे पता चलता है कि घर में पहले से ही एक आदमी रह रहा है। हालांकि, इस फिल्म में देखने लायक ट्वविस्ट ये होता है कि दोनों को ही घर खतरनाक और डरावने रहस्य के बारे में नहीं पता है। लेकिन, कहानी के साथ ही धीरे-धीरे उन्हें इसके बारे में पता चलने लगता है।

4.5 मिलियन डॉलर के बजट में बनी फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई

गौरतलब है कि हॉरर फिल्म ‘बारबेरियन’ एक शानदार फिल्म है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म को ना केवल सिनेमाघरों में दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला बल्कि ओटीटी पर भी इसने धमाल मचाया। मूवी दर्शकों को पसंद ही नहीं आई बल्कि इसने लोगों को खूब डराया भी। यही वजह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई भी की। द नंबर्स की रिपोर्ट की मानें तो इस हॉरर फिल्म का निर्माण 4 से 4.5 मिलियन डॉलर के बजट में किया गया था। जबकि मूवी ने वर्ल्डवाइड 45 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। ये हॉलीवुड की सफल फिल्मों में से एक रही है।

ये हैं साउथ और हिंदी की हॉरर फिल्में

इसके साथ ही अगर आप हिंदी और साउथ फिल्मों के दिवाने हैं तो आप पिछले साल रिलीज हुई हॉरर फिल्में ‘मुंज्या’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘स्त्री 2’ का ओटीटी पर लुत्फ उठा सकते हैं। हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था, जो कि टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है। इसके अलावा अगर साउथ की हॉरर फिल्म देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘अरनमनई 4’ जैसी फिल्में देख सकते हैं। इस मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था।

Year Ender 2024: किसी को मिला 10 करोड़ का नोटिस तो कोई हत्या के केस में गया जेल, ये रहीं साउथ की 5 बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज