ओटीटी लवर्स के बीच टीवीएफ की वेब सीरीज का अक्सर जिक्र चलता है। द वायरल फीवर ने सीरीज की दुनिया में कंटेंट की क्वालिटी के जरिए लोगों के बीच अपनी खास पहचान कायम की है। टीवीएफ की बेहतरीन वेब सीरीज का जिक्र होता है, तो लोगों की जुबां पर पहला नाम पंचायत का आता है। लेकिन आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि जितेंद्र कुमार स्टारर पंचायत के अलावा, टीवीएफ की कई अन्य सीरीज भी रेटिंग लिस्ट में टॉप पर है।

यहां बात टीवीएफ की कुछ ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिनके सामने आपको पंचायत भी फीकी लगेगी। आइए टीवीएफ की टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट आपके साथ शेयर करते हैं, जिनका लुत्फ आप दिवाली वीकेंड पर भी उठा सकते हैं।

कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)

जितेंद्र कुमार ने कोटा फैक्ट्री में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस सीरीज में जेईई की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के संघर्ष को इस सीरीज में शानदार ढंग से दिखाया गया है। इस वेब सीरीज के हर सीजन को पसंद किया गया है और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आप इसे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फिल्म में इश्क फरमाने को तैयार आयुष्मान-शरवरी, शूटिंग डेट पर आया बड़ा अपडेट

एस्पिरेंट्स (Aspirants)

नवीन कस्तूरिया स्टारर वेब सीरीज एस्पिरेंट्स को काफी पसंद किया गया। इसमें यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी और उनके सपने दिखाए गए हैं। एस्पिरेंट्स के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और इसके तीसरे पार्ट का सभी का इंतजार है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

गुल्लक (Gullak)

टीवीएफ की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में गुल्लक का नाम शामिल है। इसमें एक मिडिल-क्लास फैमिली की भावनाओं से भरी कहानी को दिखाया गया है, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9.1 की रेटिंग मिली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर यह सीरीज मौजूद है।

पिचर्स (Pitchers)

ओटीटी लवर्स के बीच पिचर्स सीरीज का भी खूब चिक्र चलता है। चार दोस्तों की स्टार्टअप जर्नी पर आधारित ये सीरीज युवाओं को बिजनेस करने की प्रेरणा देती है। इसके दो सीजन आ चुके हैं और आईएमडीबी पर सीरीज को 9.1 की रेटिंग मिली है। जी5 पर यह सीरीज मौजूद है।

ट्रिपलिंग (Tripling)

चुनिंदा ऐसी सीरीज होती है, जिनमें भाई-बहन की कहानी को दिखाया जाता है। इन सीरीज की लिस्ट में ट्रिपलिंग का नाम शामिल है। टीवीएफ की यह वेब सीरीज तीन भाई-बहनों की रोड ट्रिप जर्नी को दिखाती है और इसकी कहानी काफी रोचक और मजेदार है। आईएमडीबी पर इसे 8.5 की रेटिंग मिली है और आप सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।