ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर क्राइम जॉनर की फिल्मों का जिक्र चलता है। इतना ही नहीं, लोग कुछ सच्ची घटना पर आधारित फिल्मों को खूब पसंद करते हैं। आईएमडीबी रेटिंग के मामले में भी इन मूवीज को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। आइए इन मूवीज की लिस्ट पर पूरी नजर डालते हैं।
बाटला हाउस
साल 2008 की बाटला हाउस चर्चा में बनी हुई है। ये मूवी क्राइम के असली चेहरे को दिखाती है। बता दें कि यह मूवी सच्ची घटना से प्रेरित है। मूवी में जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर ने इसमें लीड भूमिका निभाई है। इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। आईएमडीबी पर मूवी को 10 में से 7.2 की रेटिंग मिली है।
रमन राघव 2.0
अगर आप साइकोलॉजिकल थ्रिलर देखने के शौकीन हैं, तो रमन राघव 2.0 देख सकते हैं। यह फिल्म 1960 के दशक में मुंबई में हुए सिलसिलेवार हत्याकांड ने तहलका मचा दिया था। फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें, तो इसमें विक्की कौशल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। अगर आप चाहे, तो इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। आईएमडीबी रेटिंग पर फिल्म को 7.3 की रेटिंग मिली।
यह भी पढ़ें: 27 साल के युवराज मेहता को बचाने में फेल, अभिनव शुक्ला ने फायर ब्रिगेड को फटकारा, बोले- ‘निकमे अधिकारियों को हटाओ’
ब्लैक फ्राइडे
साल 1993 के मुंबई बम धमाकों पर बनी हैं। ये फिल्म भारत के सबसे खतरनाक बम धमाकों को दिखाती है। आईएमडीबी पर फिल्म को 8.4 की रेटिंग मिली है। ब्लैक फ्राइडे की कहानी को खूब सराहा गया है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो यूट्यूब पर भी आप इसे देख सकते हैं।
ओटीटी लवर्स अक्सर इस तरह की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी क्राइम जॉनर की फिल्मों को देखा पसंद करते हैं, तो समय रहते ही यहां पर बताई एक फिल्म को देख लें। खासतौर पर वीकेंड पर आपको मनोरंजन का फुल डोज मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 27 साल के युवराज मेहता को बचाने में फेल, अभिनव शुक्ला ने फायर ब्रिगेड को फटकारा, बोले- ‘निकमे अधिकारियों को हटाओ’
