कथित टूलकिट मामले पर राजनीति थमती नहीं दिख रही। ट्विटर ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा शेयर कठित टूलकिट को मैनिपुलेटेड करार दिया है फिर भी इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। टीवी डिबेट्स पर भी यह विषय छाया हुआ है। टीवी डिबेट में ही इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता मुदित अग्रवाल और राजनीतिक विश्लेषक शेफाली वैद्य के बीच बहस हो गई। कांग्रेस नेता शेफाली वैद्य के बोलने के बीच हंसे जा रहे थे जिस बात से वो चिढ़ गईं और कहने लगीं कि उन्हें चुप कराया जाए या फिर वो डिबेट में नहीं आएंगी।
जी न्यूज के डिबेट शो, ‘ताल ठोक के’ में बोलते हुए शेफाली वैद्य ने कहा कि कांग्रेस नेता को बोलने की तमीज नहीं है। शेफाली वैद्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘टूलकीट फर्जी ये बनाते हैं फिर दूसरे दिन बोलते हैं कि आधा टूलकीट सच है आधा टूलकिट गलत है। इनकी सौम्या वर्मा सबकुच छोड़ के भाग जाती हैं और ये ट्विटर का सर्टिफिकेट लेकर बोलते हैं कि ये मैनिपुलेटेड कंटेंट है।’
शेफाली वैद्य की बातों के बीच मुदित अग्रवाल लगातार हंसे जा रहे थे। उनकी हंसी पर पैनलिस्ट भड़क गईं और एंकर अमन चोपड़ा से बोलीं, ‘ये होते कौन हैं? आप या तो इनको चुप कराओ या फिर मुझे मत बुलाओ। कुछ तमीज होती है बात करने की। ये बिलकुल भी ठीक नहीं है अमन, मैं आपसे बहुत निराश हूं। ये आदमी होता कौन है? इसे क्या ट्विटर ने पैसे देकर पाला है? किसने पैसे दिए।’
#TaalThokKe: विदेशी दुष्प्रचार, कांग्रेस का हथियार ?#ToolkitKaSach पर ट्वीट कीजिए@AmanChopra_
LIVE- https://t.co/m8ZUVd7ffH pic.twitter.com/fiYMQoESOU
— Zee News (@ZeeNews) May 21, 2021
उनकी इस बात पर मुदित अग्रवाल ने कहा, ‘आप नेशनल टीवी पर झूठ बोल रही हैं। तमीज से बात कीजिए, आपकी भाषा से तो अच्छी है मेरी भाषा। कैसी भाषा इस्तेमाल करती हैं।’ शेफाली वैद्य ने डिबेट के दौरान कहा कि कांग्रेस नेता को एक महिला के साथ बात करने की तमीज नहीं है।
वो बोली, ‘इनको तमीज नहीं है बात करने की। इनको स्त्री को सम्मान देने की तमीज नहीं है। इतने बेतुके, इतने निष्ठुर हैं ये। इनसे बात भी नहीं करना चाहती मैं, रीयल लाइफ में कभी मिलूंगी भी नहीं मैं।’ इस बीच में चोपड़ा ने बीच बचाव किया तो शेफाली वैद्य ने उनसे कह दिया कि उन्हें कांग्रेस नेता के बीच इंटरफेयर करना चाहिए था।
आपको बता दें कि 18 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टूलकिट का हवाला देकर कांग्रेस पर आरोप लगाया था महामारी के दौरान पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने और देश में भ्रम फैलाने की साजिश कर रही है।
कांग्रेस ने टूलकिट को फर्जी बताया था और संबित पात्रा सहित कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज़ कराई थी। अब उस कथित टूलकिट को ट्विटर ने मैनिपुलेटेड कह दिया है जिसके बाद से बीजेपी ट्विटर पर भड़क गई है।

