Tom Cruise Mission Impossible: फेमस हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज स्टारर फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस मूवी ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है, बल्कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। दरअसल, टॉम क्रूज अपनी ज्यादातर फिल्मों में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं, जिनके दीवाने उनके फैंस भी हैं। अपनी इस मूवी में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा किया, जिसकी वजह से उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया।

टॉम ने 16 बार किया खतरनाक स्टंट

5 जून को पैरामाउंट ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टॉम क्रूज को कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं जो करने जा रहा हूं, वह यह है कि मैं इसे तैनात करने जा रहा हूं। अगर यह जलते समय मुड़ जाता है, तो मैं घूमता और जलता रहूंगा। मेरे पास 10 सेकंड हैं।” इस वीडियो में उस पल को कैद किया गया है जब एक्टर दक्षिण अफ्रीका के ड्रेकेन्सबर्ग पहाड़ों में 7,500 फीट की ऊंचाई पर एक हेलीकॉप्टर से छलांग लगाते हैं।

‘स्पिरिट’ से बाहर होने के बाद अल्लू अर्जुन के साथ एटली की फिल्म में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, सामने आया खास वीडियो

अभिनेता को एविएशन फ्यूल में भीगा हुआ पैराशूट पहने देखा जा सकता है, जिसके बीच में आग लगा दी गई। उन्होंने एक या दो बार नहीं, बल्कि इसे पहनकर हेलीकॉप्टर से 16 बार छलांग लगाई। फिर पैराशूट के जले हुए हिस्से को काटकर सुरक्षित करते हैं। अभिनेता के इस कारनामे ने 4 जून को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने का हकदार बना दिया।

क्रेग ग्लेनडे ने कही ये बात

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के चीफ एडिटर क्रेग ग्लेनडे ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा, “टॉम सिर्फ एक्शन हीरो की भूमिका ही नहीं, बल्कि वो सच में खुद एक एक्शन हीरो हैं। बता दें कि ‘द फाइनल रेकनिंग’ फिल्म में क्रूज का किरदार एथन हंट का होता है, जो दक्षिण अफ्रीका के ड्रेकेन्सबर्ग पर्वतों के ऊपर 1940 के दशक के एक बाइप्लेन में सवार होकर एक ‘एआई यूनिट’ के नियंत्रण के लिए अपने विरोधी गैब्रियल से लड़ता है।

‘उन्होंने मेरी तरफ देखा तक नहीं’, ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक्टर ने अमिताभ बच्चन को बताया रूड, बोले- पहले बेटे की तरह…