हॉलीवुड के स्टार कहे जाने वाले टॉम क्रूज ने वैसे तो अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं। लेकिन इन दिनों उनकी फिल्म ‘टॉप गन मैवरिक’ चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि यह फिल्म टॉम के करियर में अभी तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं, फिल्म अब तक 1.12 बिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है।

इसके अलावा टॉम को फिल्म के टिकटों की बिक्री, एंटरटेनमेंट रेंटल और स्ट्रीमिंग रेवेन्यू से लगभग 100 मिलियन डॉलर कमाई करने की उम्मीद है। आपको बता दें कि टॉम क्रूज इस समय सबसे अधिक फीस लेने वाले हॉलीवुड स्टार हैं। हॉलीवुड से सभी बड़े स्टार्स एक फिल्म के लिए लगभग 20 मिलियन डॉलर चार्ज करते हैं। इस फिल्म के लिए टॉम ने 100 मिलियन डॉलर फीस ली है। जिसके बाद हॉलीवुड के अन्य एक्टर्स ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है।

विल स्मिथ और ब्रैड पिट एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी फीस:

वहीं बात अगर हॉलीवुड के दूसरे एक्टर्स की जाए तो विल स्मिथ 35 मिलियन डॉलर की सूची में आते हैं और लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट ने अपनी आगामी फिल्म के लिए 30 मिलियन डॉलर का करार किया है। ड्वेन जॉनसन, विल फेरेल, क्रिस हेम्सवर्थ, विन डीजल और टॉम हार्डी ने अपनी आगामी रिलीज (ब्लैक एडम, स्पिरिटेड, एक्सट्रैक्शन 2, फास्ट एक्स और वेनोम 3, क्रमशः) के लिए 20 मिलियन डॉलर चार्ज किया है।

जोकर एक्टर ने मांगी इतनी फीस: जोकिन फीनिक्स ने जोकर पार्ट-2 के लिए खुद को मोटी रकम ली है। ऑस्कर विजेता को 2019 की फिल्म के अगले भाग के लिए 20 मिलियन डॉलर मिलने वाले हैं। हालांकि पहले पार्ट के लिए जोकिन को 4.5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया था। वहीं जेसन मोमोआ एक्वामैन सीक्वल के लिए 15 मिलियन डॉलर फीस लेने वाले हैं। जबकि रयान गोसलिंग बार्बी के लिए 12.5 मिलियन डॉलर कमा रहे हैं, जो उनके सह-कलाकार मार्गोट रॉबी के बराबर है।

बात अगर बॉलीवुड एक्टर्स की जाए तो फीस के मामले में सलमान खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह व कई अन्य एक्टर सबसे अधिक कमाई करने वालों की सूची में शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर अगर बात अभिनेत्रियों की जाए तो सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने की लिस्ट में सबसे पहला नाम दीपिका पादुकोण का है जो कि एक फिल्म के लिए लगभग 22 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

बता दें कि जोसेफ कोसिन्स्की द्वारा निर्देशित की गयी ‘टॉप गन मैवरिक’ फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा जेनिफर कोनेली ,किल्मर व अन्य कई कलाकार भी नजर आए है। हालांकि जोसेफ कोसिन्स्की की यह फिल्म 1986 में आई ‘टॉप गन ‘का सीक्वल है और ‘टॉप गन मैवरिक’ फिल्म को दर्शक बहुत अधिक पसंद कर रहें हैं।साथ ही इस फिल्म की कहानी एक पायलट की स्टोरी पर आधारित है।