साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का एक बयान खूब चर्चित हो रहा है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि ‘बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता, इसीलिए मैं हिंदी फिल्मों में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता हूं।’ बता दें महेश बाबू ने मात्र 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साउथ सिनेमा में कदम रखा था। साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘पोरातम’ एक्टर की पहली फिल्म थी। इसके बाद बतौर लीड एक्टर 1999 में महेश बाबू ‘राजा कुमारुदु’ में नजर आए। फिर तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते गए।

महेश बाबू की गिनती आज साउथ सिनेमा के टॉप अभिनेताओं में होती है। वह पॉपुलैरिटी के मामले में हिदीं सिनेमा के कई बड़े अभिनेताओं को टक्कर देते हैं। इतना ही नही, वह कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं।

एक फिल्म के 50-55 करोड़ लेते हैं फीस: महेश बाबू साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले कलाकारों में से एक हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार महेश बाबू एक फिल्म के लिए 50- 55 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब एक्टर ने अपनी फीस बढ़ा दी है। अब वह एक फिल्म के लिए 80 करोड़ तक डिमांड करते हैं।

महेश बाबू की नेटवर्

बता दें महेश बाबू बाबू अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। इसका नाम महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू की नेटवर्थ लगभग 32 मिलियन डॉलर यानी 244 करोड़ रुपए है। वे फिल्मों के अलावा प्रोडक्शन हाउस, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य कंपनियों में इंवेस्टमेंट के जरिए भी कमाई करते हैं।

एक से बढ़कर एक लग्जरी कार के मालिक: एक्टर लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। महेश बाबू टोयोटा लैंड क्रूजर V8, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450, ऑडी ए8एल जैसी कई गाड़ियों के मालिक हैं। इसके अलावा, महेश बाबू के पास अपनी एक वैनिटी वैन भी है, जो तमाम सुविधाओं से लैस है।

महेश बाबू के हैदराबाद-बंगलौर में बंगले

महेश अपने परिवार के साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में रहते हैं। अभिनेता के इस घर की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। इसके अलावा महेश बाबू के पास बैंगलोर में भी एक शानदार बंगला भी है।

एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर से की शादी

साल 2002 में बी गोपाल की फिल्म ‘वामसी’ की शूटिंग के दौरान महेश की मुलाकात नम्रता से हुई और चार साल एक तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 10 फरवरी 2005 में दोनों ने शादी कर ली। अभिनेता दो बच्चों के पिता हैं। अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही महेश बाबू फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ में नजर आएंगे। ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।