अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की टॉयलेट एक प्रेम कथा भारत में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिससे लगता नहीं है कि यह सफलता की दौड़ में पीछे हटने वाली है। शनिवार तक के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 106.80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट कर कहा- टॉयलेट एक प्रेम कथा ने शनिवार को ठोस पंच मारा। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4 करोड़ और शनिवार को 6.75 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 106.80 करोड़ रुपए हो गया है।

100 करोड़ के क्लब में टॉयलेट एक प्रेम कथा के शामिल होने के बाद यह अक्षय कुमार की 8वीं फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अक्षय सलमान खान के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे स्टार बन गए हैं। सलमान की 11 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में पहुंची हैं। इससे पहले रिलीज हुई अक्की की जॉली एलएलबी 2 भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। अगर अक्षय की फिल्म की कमाई में दुनियाभर के कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो इसकी कुल कमाई 170.2 करोड़ के आस-पास हो जाती है। कोईमोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दुनियाभर से 63.2 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म को 24 करोड़ के टाइट बजट में बनाया गया था। जिसमें प्रिंट और विज्ञापन का बजट भी शामिल है। फिल्म के 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की  कमाई करने की वजह से निर्माताओं को इससे 274.79 प्रतिशत का फायदा हुआ है। फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा था और मेकर्स फिल्म की कहानी और बाकी चीजों के जरिए इस एक्साइटमेंट को प्रॉफिट में बदल पाने में कामयाब रहे हैं।

फिल्म को मिलने वाला क्रिटिक्स रिएक्शन भले ही मिला जुला है लेकिन दर्शकों की तरफ से फिल्म को खूब तारीफें मिल रही हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ लोगों को काफी पसंद आया है, हालांकि सेकेंड हाफ से कुछ लोग थोड़ा-बहुत निराश हुए। इसकी वजह भी यह है कि फिल्म के सेकेंड हाफ में सोशल मैसेज को डिलीवर करने की ज्यादा कोशिश की गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I